डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डीआईएटी), पुणे ( डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने पांच गैर– शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार डीआईएटी की वेबसाइट से 31 अक्टूबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख– 31 अक्टूबर 2014
ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारीखः7 नवंबर 2014
रिक्तियों का विवरण
सहायकः 5
भर्ती का प्रकारः सीधी भर्ती
वेतनमानः 2400 रु. मासिक के ग्रेड पे के साथ 5200– 20200रु., पे बैंड– 1
पात्रता मानदंड
अधिकतम आयु सीमाः 28 वर्ष
योग्यताः स्नातक डिग्री या समकक्ष, कंप्यूटर में डाटा इंट्री के लिए प्रति घंटा 8000 की कि डिप्रेशंस, कंप्यूटर एप्लीकेशनों एवं ऑपरेशनों में प्रोफिशिएंसी और ज्ञान
चयन प्रक्रियाः चयन लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. सिर्फ चुने गए उम्मीदवारों को ही परीक्षा/ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
यात्रा भत्ता: बाहर के एससी/ एसटी उम्मीदवार जिन्हें लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, को, सबसे छोटी दूरी के मार्ग के दूसरी श्रेणी के स्लीपर ट्रेन का किराया दिया जाएगा (दोनों तरफ का).
प्रोबेशन की अवधिः 1 वर्ष (सीधी भर्ती के लिए) जिसमें से 6 माह बतौर ट्रेनी होगा औऱ इस अवधि में 7600 रुपये मासिक का वजीफा दिया जाएगा.
आवेदन शुल्कः 300 रु. का गैर वापसी आवेदन शुल्क वाइस चांसलर, डी.आई.ए.टी.(डीयू), पुणे के पक्ष में बनाया जाना चाहिए जो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गिरिनगर शाखा( कोड 02155), पुणे– 411025 पर देय हो या डीआईएटी के एसबीआई खाता में एनईएफटी सुविधा के जरिए ट्रांस्फर किया जाना चाहिए. एनईएफटी ट्रांस्फर के लिए जरूरी सूचना
खाता संख्या 10735399935, खाता प्रकारः बचत खाता, लाभार्थी बैंक का पताः डीआईएटी, गिरिनगर, पुणे– 25, एमआईसीआऱ कोड–: 411002021 , आईएफएससी कोड– SBIN0002155
एससी/ एसटी /पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.
आवदेन कैसे करेः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआईएटी की वेबसाइट के जरिए 31 अक्टूबर 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवदेन करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट लेकर उसे डीडी/ एनईएफटी के जरिए आवेदन फीस जमा करने का सबूत, अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो और प्रमाणपत्रों/ दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों समते अपना आवेदन नीचे दिए पते पर भेज दें.आवेदन 7 नवंबर 2014 से पहले पहुंच जाना चाहिए.
पता
डिप्टी रजिस्ट्रार (एडमिन), डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, गिरिनगर, पुणे– 411025
आवदेन फॉर्म के लिफाफे पर स्पष्ट अक्षरों में– ' विज्ञापन संख्या 03/2014 (एनएसटी– डीआईएटी)डीयू)) के अनुसार असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवदेन ' लिखा जाना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation