बिहार सरकार के अधीन कला, संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्तशायी संगठन बिहार संग्रहालय सोसायटी ने 20 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बिहार संग्रहालय, पटना के पते पर इस प्रकार भेजें ताकि वह संबंधित प्राधिकारिओं तक 31 अक्टूबर 2014 तक पहुँच सके.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2014
रिक्तियों का विवरण
कुल रिक्तियाँ: 20 पद
1. अतिरिक्त निदेशक (एंटीक्विटी/संग्रहण: शोध एवं प्रकाशऩ): 02 पद
अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ 05 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव
2. उप-निदेशक (शोध): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ 05 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव
3. उप-निदेशक (विपणन एवं जन-संपर्क): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ 05 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव
4. प्रबंधक (आईटी): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: बी.टेक (सीएस/आईटी) के साथ 05 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव
5. प्रबंधक (प्रदर्शनियाँ एवं उत्पादन): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ 04 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
6. क्यूरेटर: 02 पद
क). अभिलेख: 01 पद
ख). इतिहास: 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ तीन वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
7. प्रबंधक (मानव संसाधन): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ 03 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
8. प्रबंधक (सुविधा): 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ तीन वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
9. वरिष्ठ रसायनिक: 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ 05 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
10. लेखा अधिकारी: 01 पद
अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
उम्मीदवार को बी.कॉम या बी.ए (अर्थशास्त्र) के साथ कंप्यूटर में दक्ष होना आवश्यक है. इसके साथ ही 07 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
11. सुरक्षा प्रमुख: 01 पद
आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातक के साथ 05 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
12. एकाउंटेंट: 01 पद
आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: बी.कॉम बी.ए (अर्थशास्त्र) बी.एससी (सांख्यिकी) के साथ कंप्यूटर में दक्षता. साथ ही तीन वर्षों तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
13. निदेशक/अतिरिक्त निदेशक के व्यक्तिगत सहायक (प्रशासन/एंटीक्विटी/शोध एवं प्रकाशन): 03 पद
अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातक के साथ आशुलेखन का ज्ञान एवं तीन वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
14. पुस्तकालयाध्यक्ष: 01 पद
आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक एवं 03 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव.
15. समन्वयक (बाल एवं परिवार कार्यक्रम): 01 पद
आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में परास्नातक के साथ 02 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव
16. समन्वयक (आगन्तुक सेवा): 01 पद
आयु सीमा: 37 वर्ष
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातक के साथ 06 महीने तक कार्य करने का अनुभव
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
अर्हित एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भर कर सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ ‘’निदेशक, बिहार संग्रहालय, पटना, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, तीसरा तल, विकास भवन, पटना-800015’’ के नाम से भेजें. यह आवेदन 31 अक्टूबर 2014 से तक ही स्वीकार किये जाएँगे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation