importance of journalism in our society सब्जेक्ट पर जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की पढाई कर रहे स्टूडेंट्स से हुई परिचर्चा में कई महत्वपूर्ण प्वाइंट्स उभर कर आए जो समाज का दर्पण साबित हो सकते हैं। कौन से हैं वह प्वाइंट्स? पेश है कुछ स्टूडेंट्स के महत्वपूर्ण व्यूज..
जनता का आइना देश में मीडिया का परिदृश्य प्रभावशाली होने के साथ ही दिलो-दिमाग को प्रभावित कर रहा है। मीडिया, समाज को शिक्षित करना, मुद्दों की गहराई में जाना और विभिन्न परिदृश्यों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। मीडिया की खबरों और जानकारियों से सरकारें बनती-गिरती हैं। सही मायने में मीडिया जनता का आइना है।
पिरोया विश्व को एक धागे में
सत्य है कि समाज के अन्य अंगों की तरह मीडिया भी बाजारवाद से प्रभावित है। मिशनरी पत्रकारिता से लेकर व्यावसायिक पत्रकारिता तक का सफर एक सच्चाई है। बावजूद इसके मीडिया एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसने विश्व को एक धागे में पिरोया है और रोजगार के सुनहरे पथ पर चलने को प्रेरित किया है।
समाज का पथ प्रदर्शक
पत्रकारिता समाज का एक ऐसा दर्पण है जिसमें समाज में घटित घटनाओं को देखा जा सकता है। यदि यह दर्पण धुंधला हो जाए तो स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी केवल इससे जुडे लोगों की ही नहीं है बल्कि समाज से जुडे बुद्धिजीवी और चिन्तनशील लोगों की भी है। समाज का उत्थान एवं उसे दिशा देने में आदर्श भूमिका निभाने के कारण मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहते हैं।
सामाजिक चेतना का अग्रदूत
पत्रकारिता का मूल लक्ष्य ही अन्याय को समाज के सामने रखना, असहाय और पीडितों की रक्षा एवं सहयोग तथा जनता का पथ प्रदर्शन करना है। पत्रकारिता सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक चेतना की अग्रदूत बनकर जनकल्याण एवं विश्व बंधुत्व एवं भ्रातृत्व की भावना को विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
जेआरसी टीम
स्टूडेंटस व्यू : 13 मार्च 2013
importance of journalism in our society सब्जेक्ट पर जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की पढाई कर रहे स्टूडेंट्स से हुई परिचर्चा में कई महत्वपूर्ण प्वाइंट्स उभर कर आए जो समाज का दर्पण साबित हो सकते हैं...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation