Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 'थ्रेड्स' ऐप, चंद्रयान-3 मिशन, ग्लोबल पीस इंडेक्स- 2023, भारत के 10 सबसे बड़े बैंक आदि शामिल हैं.
1. क्या है ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी 'थ्रेड्स' जिसे ज़करबर्ग की अगुआई वाली मेटा ने किया लांच
मार्क ज़करबर्ग की अगुआई वाली मेटा 6 जुलाई को 'थ्रेड्स' (Threads) लॉन्च कर दिया है. इसे माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है. यह एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप है जिसे इंस्टाग्राम से कनेक्ट किया जा सकता है. अब आने वाला वक़्त ही बताएगा कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर का 'थ्रेड्स' कितनी टक्कर दे पायेगा. यूज़र्स इस ऐप के माध्यम से सीधे क्रिएटर्स से जुड़ सकेंगे. थ्रेड्स एक "टेक्स्ट-आधारित चैट ऐप" है जिसे व्यापक रूप से ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
2. 14 जुलाई को लांच होगा Chandrayaan-3 मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की डेट का ऐलान कर दिया है. चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे लांच किया जायेगा. इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की जाएगी. इससे पहले इसरो ने 12 से 19 जुलाई के बीच इसकी लॉन्चिंग की घोषणा की थी. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने जानकारी दी कि चंद्रयान-3, 23 या 24 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास करेगा. यह मिशन भारत को उन देशों की लिस्ट में शामिल कर देगा जिन्होंने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करायी है.
3. ODI World Cup 2023 के लिए क्वॉलिफाई करने वालीं सभी 10 टीमों के नाम आये सामने
वनडे विश्व कप-2023 के लिए क्वॉलिफाई करने वालीं सभी 10 टीमों के नाम सामने आ गए है. वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली अंतिम टीम नीदरलैंड्स है. श्रीलंका के खिलाफ भारत का मैच 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होगा. वहीं नीदरलैंड 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत से भिड़ेगा. भारत इस वर्ष वनडे विश्व कप-2023 की मेजबानी करेगा. दो बार का चैंपियन भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगा. विश्व कप-2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा.
4. कौन हैं भारत के 10 सबसे बड़े बैंक?
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ₹14.12 लाख करोड़ के बाज़ार पूंजीकरण के साथ दुनिया की चौथी और भारत की सबसे बड़ी बैंक बन गयी है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक एक ही सिस्टम के तहत होम लोन से लेकर बैंकिंग तक की सर्विस प्रदान करेगा. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी, जो अब प्रभावी हो गया है. भारत में एचडीएफसी बैंक के बाद आईसीआईसीआई बैंक ₹6.53 लाख करोड़ के मूल्यांकन के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक हो गयी है.
5. दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण और सबसे अशांत देश कौनसे हैं?
हाल ही में ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2023 जारी किया गया है. इसके तहत दुनिया के 163 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस रैंकिंग के अनुसार आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. इसमें वर्ष 2022 के डेटा को शामिल किया गया है. ग्लोबल पीस इंडेक्स में आइसलैंड के बाद डेनमार्क, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रिया को स्थान दिया गया है. इस रैंकिंग में अफगानिस्तान को अंतिम स्थान पर रखा गया है वहीं यमन 162वें और सीरिया 161वें स्थान पर है.
6. ईरान बना SCO का नया स्थायी सदस्य,जानें क्या है इसके मायने
ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है. गौरतलब है कि ईरान ने 15 साल पहले एससीओ में शामिल होने का अनुरोध किया था. ईरान, भारत के विस्तारित पड़ोसी देश में से एक है. पिसेम मोदी ने एससीओ के वर्चुल शिखर सम्मेलन में ईरान का स्वागत किया, इस वर्ष एससीओ के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है.
7. भारत की पहली रीजनल ट्रेन सर्विस RAPIDX जल्द होगी शुरू
भारत की पहली रीजनल ट्रेन सर्विस रैपिडएक्स (RAPIDX) का परिचालन इस महीने में शुरू होने जा रहा है, इसका परिचालन पहले 17 किलोमीटर के सेक्शन पर शुरू किया जायेगा. यह ट्रेन सेवा पांच स्टेशनों साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो से होकर गुजरेगी. यह सेक्शन दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रोजेक्ट का भाग है, आरआरटीएस पर ट्रेनों के लिए अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की होगी. प्रायोरिटी सेक्शन के साथ, साहिबाबाद और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 42 किलोमीटर के वायाडक्ट का भी काम पूरा हो गया है.
8. बेन स्टोक्स ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
एशेज सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के तूफानी शतक के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्टोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 155 रनों की पारी खेली. बेन स्टोक्स भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायें हो लेकिन उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के 23 साल पुरानें रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
9. U.S. Layoffs: 2023 में अब तक लगभग 194,000 लोगों की जा चुकी है नौकरियां
हाल ही में जारी फोर्ब्स के लेऑफ़ ट्रैकर के अनुसार, वर्ष 2023 में अब तक लगभग 194,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. फोर्ब्स के इस डेटा के अनुसार यह छंटनी अमेरिका की 150 से अधिक प्रमुख कंपनियों द्वारा किया गया है. फोर्ब्स द्वारा जारी डेटा के अनुसार, ये नौकरियां ऐसे समय में गयी है जो आने वाले साल को भी मंदी की चपेट में ले सकती है. फोर्ब्स लेऑफ़ ट्रैकर के डेटा ने यूएस सहित दुनियाभर की कंपनियों और नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को परेशान कर दिया है.
10. France Riots: कौन था 17 वर्षीय 'नाहेल' जिसकी मौत के बाद हो रहे हिंसक प्रदर्शन?
फ्रांस में पुलिस द्वारा एक किशोर की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद भड़की अशांति पांचवें दिन भी जारी है. फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को रात भर में 719 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले शुक्रवार रात को 1,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. फ्रांस में हो रहे हिंसक प्रदर्शन की गूंज पड़ोसी देश स्विट्जरलैंड और बेल्जियम तक भी पहुंचनें लगी है. बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया.
इसे भी पढ़ें:
भारतीय संविधान के 11 महत्वपूर्ण 'मौलिक कर्तव्य' कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation