Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईसीसी विश्व कप 2023, नोबेल पुरस्कार 2023, भारत बनाम पाकिस्तान मैच, 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण आदि शामिल हैं.
1. यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल
क्रिकेट विश्व कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है, वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट अर्जित करती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. आप यहां सभी टीमों के पॉइंट्स यहां देख सकते है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आप पॉइंट टेबल में बदलाव देख सकेंगे. पॉइंट टेबल की शीर्ष टीमें नॉकआउट स्टेज या प्लेऑफ़ के लिए आगे बढ़ेगी.
2. क्या है इज़रायल की रिज़र्व आर्मी और इसमें शामिल होने के क्या है नियम?
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इस लड़ाई को देखते हुए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा पहले ही कर दिया था. हमास ने हवाई, समुद्र और जमीन के रास्ते इजरायल पर जोरदार हमले कर रहा है. पब्लिक ब्रॉडकास्ट कान के अनुसार, इस युद्ध में बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही है. वहीं इजरायल भी जवाबी कार्रवाई जोरदार तरीके से कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है.
3. ICC World Cup 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?
आईसीसी विश्व कप 2023 धीरे-धीरे रोमांचक होता जा रहा है. जहां कई नए रिकॉर्ड भी बन रहे है. अभी हम शुरू के कुछ मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर, टॉप रन चेज़, सबसे तेज शतक के कई नए रिकॉर्ड बनते देख चुके है. विश्व कप 2023 अभी एक महीने से अधिक समय तक चलेगा और प्रशंसकों को बल्लेबाजों और गेंदबाजों से अधिक रोमांचक क्रिकेट एक्शन की उम्मीद है. आज के इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाये है.
4. वनडे विश्व कप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता था. भारत ने दूसरी बार यह ख़िताब साल 2011 में जीता था. वर्ष 2023 में भारतीय टीम का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे है. इस बार भारत के पास विश्व विजेता बनने का सुनहरा मौका है.
5. जॉन फॉसे को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह अवार्ड नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य में उनके योगदान के लिए दिया गया है. उन्हें उनके अभिनव नाटकों और गद्य की रचनाओं के लिए दिया गया है. वर्ष 2022 में साहित्य के नोबेल अवार्ड से फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को सम्मानित किया गया था. साहित्य में नोबेल पुरस्कार स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है.
6. Ind vs Pak World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में कौन से बने रिकॉर्ड
क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता भारत और पाकिस्तान के मैच में देखने को मिलती है और जब बात विश्व कप जैसे स्टेज की हो तो इस मैच का महत्व और बढ़ जाता है. विश्व कप 2023 का 12वां मैच भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 2023 विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है. वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शर्मनाक है. पाकिस्तान अभी तक भारत को वनडे वर्डकप में नहीं हरा पाया है. अभी तक दोनों टीमें 07 बार विश्व कप में आमने-सामने हुई है और हर बार भारत को जीत मिली है.
7. World Cup Schedule 2023 in Hindi: वर्ल्ड कप शेड्यूल, वेन्यू, मैच विजेता सहित जानें सब कुछ
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी वनडे इंटरनेशनल (ODI) विश्व कप जैसे सबसे प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है. जिसमें दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच के साथ हो गयी. विश्व कप के पिछले संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था. विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद खेला जायेगा.
8. Surya Grahan 2023: 14 अक्टूबर को दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' सूर्यग्रहण
Ring of fire Solar Eclipse: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने घोषणा की है कि 14 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक चक्राकार सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण भी कहते है. इस अद्भुत प्राकृतिक घटना के बारें में बताते हुए नासा ने बताया कि यह ग्रहण अमेरिका के उत्तर में ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक देखा जायेगा. यह खगोलीय घटना 2039 तक महाद्वीपीय अमेरिका में दोबारा नहीं घटित होगी.
9. वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?
वनडे विश्व कप क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इस बार इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. इस बार इसका आयोजन भारत में किया जा रहा है. इससे पहले साल 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में किया गया था. टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और 2019 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. यह क्रिकेट महाकुम्भ 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जायेगा. इस आर्टिकल में हम विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारें में बात करेंगे.
10. भारत ने Asian Games 2023 में अब तक कितने मेडल जीते, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत एशियाई खेलों 2023 में अब तक 21 स्वर्ण पदक जीत चुका है. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. भारत के लिए एशियाई खेलों 2023 में पहला स्वर्ण पदक निशानेबाजी तिकड़ी ने जीता था. ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation