Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईफोन 15 सीरीज लांच, समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000', यूएस ओपन 2023, एशिया कप 2023 आदि शामिल हैं.
1. कौन हैं Jaime Maussan जिन्होंने मैक्सिको की संसद में दिखाए 'एलियन' के शव?
लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको की संसद में एलियन (Alien) को लेकर एक असामान्य घटना देखने को मिली है. इसे मानव सभ्यता के इतिहास से जोड़कर देखा जा रहा है. इस घटना के बाद से आने वाले समय में लोगों में एलियन और यूएफओ को लेकर रूचि और बढ़ गयी है. इस घटना के बाद से ही मैक्सिको की संसद चर्चा में आ गयी है. ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये शव देखने में काफी छोटे हैं.
2. एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन है?
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जडेजा भारत की ओर से एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच में जडेजा ने यह उपलब्धि हासिल की. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान से आगे निकलने के लिए जडेजा को एक विकेट की जरूरत लेकिन उन्होंने इस मैच में दो विकेट हासिल किये.
3. भारत में कितनी होगी एप्पल की आईफोन 15 सीरीज़ के फोन्स की कीमत?
एप्पल ने ग्लोबल मार्केट में आईफोन 15 सीरीज के फोन्स लांच कर दिए है. एप्पल ने 15 सीरीज के 4 नए मॉडल लांच किये है जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. ऐसा पहली बार जब एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में दो ऐसे फीचर दिए है जो पहले आईफोन में नहीं दिए गए थे. आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में नैनोमीटर प्रोसेसर (A17 Pro) और टाइटेनियम बॉडी मिल रही है.
4. भारत के पहले समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000' की क्या है खासियत, जानें
भारत गहरे समुद्र में छिपे रहस्यों को जानने के लिए देश के पहले समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000' को लांच करने वाला है जो बनकर पूरी तरह से तैयार है. इसकी मदद से समुद्र के अंदर छिपे रहस्यों को जानने में मदद मिलेगी. भारत जल्द ही समुद्रयान मिशन का ट्रायल करने वाला है. भारत ने हाल ही में स्पेस के क्षेत्र में दो बड़ी कामयाबी हासिल की थी. भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करायी और सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य L1 मिशन लांच किया था.
5. यूएस ओपन 2023: नोवाक ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम
यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को शिकस्त देकर यह ख़िताब अपने नाम किया. यह गॉफ का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जीत हासिल की. गॉफ ने सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने शानदार खेल दिखाते हुए 2023 की महिला एकल चैंपियन बनी.
6. भारत ने दर्ज की वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
एशिया कप 2023 के सुपर-4 फेज के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रनों से हरा दिया. यह वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. यह मैच रिज़र्व डे में पूरा हुआ था. भारत ने विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/2 का स्कोर बनाया. जवाब खेलने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन ही बना सकी.
7. ATM कार्ड से नहीं, सीधे UPI से निकालें कैश
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से भारत का पहला UPI एटीएम लांच कर दिया गया है. इसकी मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के आप यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते है. अब लोग बिना एटीएम के अपने खाते से कैश निकाल सकते है. यह सुविधा हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने शुरू की है. यह UPI एटीएम सुविधा अभी केवल व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) पर शुरू की गयी है. व्हाइट लेबल एटीएम वो एटीएम होते है जिनका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं द्वारा किया जाता है.
8. शानदार शतक के साथ विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार वनडे पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दौरान विराट कोहली ने अपना 47 वनडे शतक भी जड़ा. कोहली तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो शतक दूर हैं. एशिया कप के सुपर 4 फेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान, कोहली ने 13,000 एकदिवसीय रन पूरे किए, और पुरुष एकदिवसीय मैचों में इस उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है.
9. जानें दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड के बारें में
भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड बना रहा है, इसे चीन के खिलाफ एक कड़े सन्देश के रूप में देखा जा रहा है. G20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के कुछ समय बाद ही इसकी घोषणा की. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख के न्योमा क्षेत्र में इस फाइटर एयरफील्ड को बना रहा है. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के देवक ब्रिज से किया.
10. भारत के अलावा किस देश की आधिकारिक भाषा है हिंदी
हिंदी देश की मातृभाषा ही नहीं हिंदी देश के गौरव का प्रतीक है. प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (hindi diwas) मनाया जाता है. हिंदी भाषा भारत ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों में भी बोली जाती है. हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन यह भारत की आधिकारिक भाषा है. हिंदी दुनिया में चौथी ऐसी भाषा है जो सर्वाधिक बोली जाती है. पूरी दुनिया में 80 करोड़ से अधिक लोग हिंदी भाषा को बोलते और समझते है. देश में अंग्रेजी के चलन के बढ़ जाने से हिंदी की उपयोगिता कम हो रही है ऐसे में हिंदी के महत्व और प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation