Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 मार्च से 18 मार्च 2023
Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स, टीसीएस के नए सीईओ और एमडी, भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी, 95वें ऑस्कर अवॉर्ड आदि शामिल हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स, टीसीएस के नए सीईओ और एमडी, भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी और 95वें ऑस्कर अवॉर्ड आदि शामिल हैं.
1. पीएम ने किया दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन
कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया. पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया. श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है. यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इस दौरान पीएम ने आईआईटी धारवाड़ का भी उद्घाटन किया.
2. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को मिला अवार्ड
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को भी मिला अवार्ड. 41 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री (द एलिफेंट व्हिस्परर्स) ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी (Documentary Short Subject category) में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. इस शॉर्ट फिल्म को स्ट्रीमिंग के लिए 8 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स द्वारा विश्व स्तर पर रिलीज़ किया गया था.
3. सिलिकॉन वैली बैंक के बाद न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हुआ बंद
अमेरिका में बैंकों का आर्थिक संकट कम होता नहीं दिख रहा है. सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी बंद कर दिया गया है. सिग्नेचर बैंक को भी फेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. सिग्नेचर बैंक के कारोबार के बंद होने के समय, सिग्नेचर में कॉइनबेस के पास कॉर्पोरेट कैश में लगभग $240m बैलेंस था. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने कहा है कि इन फंडों को पूरी तरह से रिकवर कर लिया जायेगा. इस बैंक की स्थापना स्कॉट शे, जोसेफ डेपाओलो और जॉन टैम्बरलेन ने 1999 में की थी. इसकी स्थापना इज़राइल की सबसे बड़ी बैंक हापोलिम की मदद से की गयी थी.
4. दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी
ब्रिटिश कंसल्टेंसी स्काईट्रैक्स ने हाल ही में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की है. 2023 की इस लिस्ट में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. दो साल के अंतराल के बाद चांगी एयरपोर्ट फिर से पहले स्थान पर पहुँच गया है. भारत के संदर्भ में बात करें तो भारत का कोई भी एयरपोर्ट टॉप 20 में नहीं है. एम्स्टर्डम में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स के दौरान इसकी घोषणा की गयी है. स्काईट्रैक्स यूनाइटेड किंगडम स्थित एक कंसल्टेंसी है जो एक एयरलाइन और हवाई अड्डे की समीक्षा और रैंकिंग साइट को ऑपरेट करती है. चांगी एयरपोर्ट को 12वीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे का खिताब मिला है.
5. फरवरी मंथ के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा
आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने जीता. यह दूसरा मौका है जब हैरी ब्रूक ने यह अवार्ड जीता है. ब्रूक ने इस अवार्ड के रेस में रहे भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. जनवरी मंथ का प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जीता था.
6. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिला 'गवर्नर ऑफ द ईयर' का अवार्ड
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग द्वारा इस अवार्ड शो का आयोजन किया गया था. दास दूसरे ऐसे भारतीय गवर्नर है जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय में उनकी बेहतर लीडरशिप के लिए यह अवार्ड दिया गया है. शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर बने थे. पीएम मोदी ने केंद्रीय बैंकिंग पुरस्कार 2023 में 'गवर्नर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी है.
7. के. कृतिवासन बने टीसीएस के नए सीईओ और एमडी
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नामित किया है. टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO राजेश गोपीनाथन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था. 22 वर्षों से अधिक समय से टीसीएस में कार्य कर रहे गोपीनाथन पिछले 6 वर्षों से कंपनी के एमडी व सीईओ थे. अब टीसीएस का नेतृत्व के. कृतिवासन (K. Krithivasan) करेंगे. के कृतिवासन मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह आईआईटी कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.
8. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बना मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई इंडियंस के साथ ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर के रूप में तीन साल के लिए करार किया है. इसके साथ ही फ़र्स्ट बैंक की क्रिकेटिंग साझेदारी भी शुरू हो गयी है. मुंबई इंडियंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच साझेदारी नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और डिजिटल इनोवेशन के प्रति, दो मजबूत ब्रांडों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह साझेदारी IDFC फर्स्ट बैंक को दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर देगी. गौरतलब है कि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो रहा है, पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.
9. भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी बने यूएस एयरफोर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी
अमेरिकी सिनेट ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रवि चौधरी अहम जिम्मेदारी देते हुए यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुचनें वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए है. यह अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का एक महत्वपूर्ण पद है. वर्तमान में रवि एक अमेरिकी उड़ान परीक्षण इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे है. अमेरिकी सीनेट ने उनकी नियुक्ति पर 65-29 वोट के साथ अपनी मोहर लगा दी है. रवि एयरफोर्स में ऊर्जा, इंस्टॉलेशन और एनवायरनमेंट संबंधी मामलों की जिम्मेदारी निभाएंगे.
10. दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन
दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 1980 के दशक के क्लासिक सीरियल 'नुक्कड़' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. 1980 के दशक के दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल 'नुक्कड़' से वह फेमस हो गये थे. उसमें उन्होंने खोपड़ी का रोल प्ले किया था. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1987 में की थी और फिल्म फिल्म 'जवाब हम देंगे' में अभिनय किया था. समीर खाखर का करियर लगभग चार दशकों तक था. वह टीवी शो 'नुक्कड़' और 'सर्कस' में अपनी भूमिकाओं से फेमस हुए थे. उन्होंने 'श्रीमान श्रीमति' और 'अदालत' में भी काम किया था. साथ ही उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'जय हो', 'पटेल की पंजाबी शादी' सहित कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 17 March 2023 - गवर्नर ऑफ द ईयर 2023, के. कृतिवासन
Current Affairs Hindi One Liners: 17 मार्च 2023 - स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक, एसोचैम
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS