Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से Chandrayaan-3 मिशन, आजादी की 77वीं सालगिरह,UPI के नए नियम आदि शामिल हैं.
तिरंगे के बारे में जानें ये 07 रोचक तथ्य
77th Independence Day: भारत इस वर्ष अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 77वें स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाने के लिए पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य देश के समस्त राज्यों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास भी काफी पुराना और रोचक है.
Chandrayaan-3 मिशन Luna-25 मिशन से कैसे है अलग
चंद्रमा पर रूस का मिशन लूना 25 (Luna 25) भारत के Chandrayaan-3 मिशन के साथ इन दिनों एक दिलचस्पी पैदा कर दिया है. अब इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है कि दोनों मिशन में से कौन सा मिशन चांद पर पहले पहुंचेगा. भारत ने 14 जुलाई को अपना Chandrayaan-3 मिशन लांच किया था, जो तेजी से चांद की ओर बढ़ रहा है. भारत के मिशन के बाद रूस ने भी लूना 25 मिशन चांद के लिए लांच कर दिया था. दोनों ही मिशन चंद्रमा के दक्षिणी पोल के लिए लांच किये गए है.
किस पीएम ने लाल किले से सर्वाधिक बार फहराया है तिरंगा?
Happy Independence Day: इस बार 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर प्रतिवर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. लाल किले से तिरंगा फहराने का यह सिलसिला पिछले 77 वर्षो से चल रहा है. इस बार देश के पीएम नरेंद्र मोदी 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. लाल किले से पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तिरंगा फहराया था. चलिये जानते है आजादी के बाद से अब तक किस प्रधानमंत्री ने लाल किले पर कितनी बार तिरंगा फहराया है.
क्या है RBI द्वारा घोषित किये गए UPI के तीन नए फीचर्स
यूनिफाइड पेमेंट्स सिस्टम (UPI) अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. जिसमें कन्वर्सेशनल पेमेंट मोड के एक नए AI कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. इसके तहत यूजर चैट के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. इसके अलावा नए अपग्रेड के तहत ऑफ़लाइन UPI पेमेंट के बेहतर बनाने की कोशिश की गयी है साथ ही UPI लाइट की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही UPI तीन नए अपग्रेड करने जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation