दुनिया की 13 प्रसिद्ध महिला अंतरिक्षयात्रियों की सूची

Mar 7, 2017, 15:45 IST

जुलाई 2016 तक कुल 537 व्यक्ति अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके थेl इन 537 व्यक्तियों में महिलाओं की संख्या 60 थीl इन 60 महिलाओं में से अमेरिका की 45 महिलाएं, सोवियत संघ/रूस की 4 महिलाएं, कनाडा, चीन और जापान में से प्रत्येक की 2 महिलाएं और फ्रांस, भारत, इटली, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन में से प्रत्येक देश की एक महिला शामिल हैंl अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हम इस लेख में दुनिया के 13 प्रसिद्ध महिला अंतरिक्षयात्रियों का विवरण दे रहे हैंl

जुलाई 2016 तक कुल 537 व्यक्ति अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके थेl इन 537 व्यक्तियों में महिलाओं की संख्या 60 थीl इन 60 महिलाओं में से अमेरिका की 45 महिलाएं, सोवियत संघ/रूस की 4 महिलाएं, कनाडा, चीन और जापान में से प्रत्येक की 2 महिलाएं और फ्रांस, भारत, इटली, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन में से प्रत्येक देश की एक महिला शामिल हैंl अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हम इस लेख में दुनिया के 13 प्रसिद्ध महिला अंतरिक्षयात्रियों का विवरण दे रहे हैंl  

दुनिया की 13 प्रसिद्ध महिला अंतरिक्षयात्रियों की सूची

1. वेलेंटीना टेरेश्कोवा (सोवियत संघ)
Valentina Tereshkova
Image source: Encyclopedia Britannica
जन्म: 6 मार्च, 1937
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 16 जून 1963
उपलब्धि: वेलेंटीना टेरेश्कोवा अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थीl वह 16 जून 1963 को “वोस्टोक 6” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl  
भारत में शिक्षा और रोजगार में महिलाओं की स्थिति: तथ्य एक नजर में
बैलगाड़ी एवं साइकिल द्वारा रॉकेट ढ़ोने से लेकर इसरो का अबतक का सफरनामा

2. कल्पना चावला (भारत/अमेरिका)
 kalpna chawla
Image source: YouTube
जन्म: 1 जुलाई 1961 मृत्यु: 1 फरवरी 2003
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 19 नवम्बर 1997 एवं 16 जनवरी 2003
उपलब्धि: कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला थीl वह 19 नवम्बर 1997 को “STS-87” मिशन के माध्यम से और 16 जनवरी 2003 को “STS-107” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl 1 फरवरी 2003 को कोलम्बिया अंतरिक्षयान हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थीl
3. सुनीता विलियम्स (अमेरिका)
 sunita williams
Image source: Hindustan Times
जन्म: 19 सितम्बर 1965
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 9 दिसम्बर 2006 एवं 15 जुलाई 2012
उपलब्धि: सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में चलने वाली नौवीं महिला थीl वह 6 बार अंतरिक्ष में भ्रमण की थीl वह 9 दिसम्बर 2006 को “STS-116/117” मिशन के माध्यम से और 15 जुलाई 2012 को “सोयुज TMA-05M” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
4. स्वेतलाना सवित्स्काया (सोवियत संघ)
 Svetlana Savitskaya
Image source: Alchetron
जन्म: 8 अगस्त 1948
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 19 जुलाई 1982 एवं 17 जुलाई 1984
उपलब्धि: स्वेतलाना सवित्स्काया अंतरिक्ष में चलने वाली एवं दो बार अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थीl वह 19 जुलाई 1982 को “सोयुज T-5” मिशन के माध्यम से और 17 जुलाई 1984 को “सोयुज T-12” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
5. सैली राइड (अमेरिका)
sally ride
Image source: Biography.com
जन्म: 26 मई 1951 मृत्यु: 23 जुलाई 2012
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 18 जून 1983 एवं 5 अक्टूबर 1984
उपलब्धि: सैली राइड अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिला थीl इसके अलावा वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली समलैंगिक महिला थीl वह 18 जून 1983 को “STS-7” मिशन के माध्यम से और 5 अक्टूबर 1984 को “STS-41-G” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
पिछले 10 सालों में विज्ञान के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण आविष्कार
6. जूडिथ रेसनिक (अमेरिका)
 Judith Resnik
Image source: Wikipedia
जन्म: 5 अप्रैल 1949 मृत्यु: 28 जनवरी 1986
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 30 अगस्त 1984 एवं 28 जनवरी 1986
उपलब्धि: जूडिथ रेसनिक अंतरिक्ष में जाने वाली पहली यहूदी अमेरिकी महिला थीl इसके अलावा वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली समलैंगिक महिला थीl वह 30 अगस्त 1984 को “STS-41-D” मिशन के माध्यम से और 28 जनवरी 1986 को “STS-51-L” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl 28 जनवरी 1986 को चैलेंजर अंतरिक्षयान हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थीl
7. अन्ना ली फिशर (अमेरिका)
 Anna Lee Fisher
Image source: HistoryForSale
जन्म: 24 अगस्त 1949
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 8 नवम्बर 1984
उपलब्धि: अन्ना ली फिशर मां बनने के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थीl वह 8 नवम्बर 1984 को “STS-51-A” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
8. शेनन लुसिड (अमेरिका)
 Shannon Lucid
Image source: Wikipedia
जन्म: 14 जनवरी 1943
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 17 जून 1985, 18 अक्टूबर 1989, 2 अगस्त 1991, 18 अक्टूबर 1993, 22 मार्च 1996
उपलब्धि: शेनन लुसिड चीन में पैदा होने वाली पहली अमेरिकी महिला अंतरिक्षयात्री थीl वह अंतरिक्ष में तीसरी, चौथी और पांचवीं बार जाने वाली पहली महिला थीl वह 17 जून 1985 को “STS-51-G” मिशन के माध्यम से, 18 अक्टूबर 1989 को “STS-34” मिशन के माध्यम से, 2 अगस्त 1991 को “STS-43” मिशन के माध्यम से 18 अक्टूबर 1993 को “STS-58” मिशन के माध्यम से और 22 मार्च 1996 को “STS-76/79” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
जानें दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थित है
9. हेलेन शर्मन (ब्रिटेन)
 Helen Sharman
Image source: Destination Space
जन्म: 30 मई 1963
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 18 मई 1991
उपलब्धि: हेलेन शर्मन अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ब्रिटिश महिला थीl वह 18 मई 1991 को “सोयुज-TM-12/TM-11” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
10. रोबर्टा बोन्डर (कनाडा)
 Roberta Bondar
Image source: Dr. Roberta Bondar
जन्म: 4 दिसम्बर 1945
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 22 जनवरी 1992
उपलब्धि: रोबर्टा बोन्डर अंतरिक्ष में जाने वाली पहली कैनेडियाई महिला थीl वह 22 जनवरी 1992 को “STS-42” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
11. माई जेमिसन (अमेरिका)
 Mae Jemison
Image source: Biography.com
जन्म: 17 अक्टूबर 1956
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 12 सितम्बर 1992
उपलब्धि: माई जेमिसन अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला थीl वह 12 सितम्बर 1992 को “STS-47” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
12. चायकी मुकी (जापान)
 Chiaki Mukai
Image source: Spacefacts
जन्म: 6 मई 1952
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 8 जुलाई 1994 एवं 29 अक्टूबर 1998
उपलब्धि: चायकी मुकी अंतरिक्ष में जाने वाली पहली जापानी महिला थीl वह 8 जुलाई 1994 को “STS-65” मिशन के माध्यम से और 29 अक्टूबर 1998 को “STS-95” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
13. क्लौडी हैग्नेरे (फ्रांस)
Claudie Haigner
Image source: Alchetron
जन्म: 13 मई 1957
अंतरिक्ष में जाने की तिथि: 17 अगस्त 1996 एवं 21 अक्टूबर 2001
उपलब्धि: क्लौडी हैग्नेरे अंतरिक्ष में जाने वाली पहली फ्रेंच महिला थीl वह 17 अगस्त 1996 को “सोयुज-TM-23/TM-24” मिशन के माध्यम से और 21 अक्टूबर 2001 को “सोयुज-TM-33/TM-32” मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीl
दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कम्प्यूटर वायरस

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News