ICC Shot of the Century: आईसीसी ने हाल ही में शॉट ऑफ़ द सेंचुरी (Shot of the Century) के तौर पर विराट कोहली के उस शॉट को सेलेक्ट किया है जो उन्होंने हारिस रऊफ की तेज गेंद पर लागाया था. विराट के इस शॉट पर गेंदबाज समेत सभी लोग हैरान रह गए थे.
विराट का वह शॉट क्रिकेट जगत के हर लोगों के लिए एक यादगार पल बन गया था. इस शॉट को मान्यता देते हुए आईसीसी ने इस शॉट को शॉट ऑफ द सेंचुरी से नवाजा है.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मौजूदा विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सबसे अधिक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करके एक मील का पत्थर हासिल किया है.
कब खेला था विराट ने वह शॉट:
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ वह यादगार शॉट खेला था. विराट ने T20 विश्व कप 2022 के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के हारिस रऊफ के खिलाफ स्टेट सिक्स लगाया था.
View this post on Instagram
यह भी देखें:
Sachin vs Virat: MRF स्पॉन्सर बल्ले से किसने जड़े है सर्वाधिक शतक? जानें
यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल
08 गेंदों पर 28 रन बनाने थे भारत को:
विराट ने यह यादगार शॉट पाकिस्तान के खिलाफ T20 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान लगाया था. उस मैच में भारत को आठ गेंदों पर 28 रनों की आवश्यकता थी. विराट ने उस समय हारिस रऊफ की लगातार दो गेंदों पर दी छक्के लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया था जिसमें से यह भी एक शॉट शामिल था.
बर्थडे पर मिला स्पेशल गिफ्ट:
विराट कोहली के 35वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आईसीसी ने उन्हें इस तरह से सम्मानित किया है. इसके साथ ही आईसीसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके अविश्वसनीय क्षण को दिखाया है. साथ ही यह उनके 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट मोमेंट' और उनके शानदार करियर को दर्शाता है.
विराट की बात करें तो उन्होंने 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर अपने जन्मदिन को खास बना दिया था विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
यह भी देखें:
जानें और कौन से बल्लेबाजों ने अपने बर्थडे पर जड़ा है शतक?
277वीं पारी में 49वां शतक:
5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 119 गेंदों पर रिकॉर्ड-बराबर शतक पूरा किया, उन्होंने भारत की पारी के 49वें ओवर में ईडन गार्डन्स में कैगिसो रबाडा को कवर की ओर शॉट मारकर यह मील का पत्थर हासिल किया. तेंदुलकर ने जहां अपना 49वां शतक अपनी 451वीं वनडे पारी में लगाया, वहीं कोहली ने अपने 289वें मैच की 277वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation