ICC महिला T20 विश्व कप का आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की देखरेख में हर 2 साल के अन्तराल पर किया जाता है. ICC महिला T20 विश्व कप के सबसे पहले संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में 2009 में किया गया था और इंग्लैंड ने ही पहला संस्करण जीता था.
भारत की महिला टीम 2009 से ही इस संस्करण में हिस्सा ले रही लेकिन अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है. आइये इस लेख में ICC महिला T20 विश्व कप से जुड़े कुछ रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं.
ICC महिला T 20 विश्व कप से जुड़े कुछ रिकार्ड्स (ICC Women T 20 Cricket World Cup Records)
1. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सबसे सफल टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में 32 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 24 जीते, 7 हारे और एक मैच टाई रहा है. इस प्रकार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की जीत का प्रतिशत 76% है.
2. इस टूर्नामेंट में सबसे कम जीत का प्रतिशत बांग्लादेश की महिला टीम का है जिसने 13 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस प्रकार इसकी जीत का प्रतिशत 15.38 है.
3. ICC महिला T 20 विश्व कप में सबसे अधिक रन (881) बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स के नाम है.
4. ICC महिला T 20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट (36) लेने का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के नाम है.
5. ऑस्ट्रेलिया इस प्रारूप की सबसे सफल टीम है जिसने अब तक 4 आईसीसी महिला T 20 विश्व कप जीते हैं.
6. अब तक के 6 महिला T 20 विश्व कप सिर्फ तीन टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने जीते हैं.
7. महिला T20 विश्व कप के एक ही संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है जिन्होंने 2014 के महिला T20 विश्व कप में 257 रन बनाये थे.
8. महिला T20 विश्व कप के एक ही संस्करण में सबसे विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की 'आन्या श्रबसोल' के नाम है जिन्होंने 2014 के महिला T20 विश्व कप में सबसे अधिक 13 विकेट लिए थे.
9. भारत की ओर से महिला T20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ‘डायना डेविड’ के नाम है. इन्होंने 2010 के विश्व कप में 9 विकेट लिए थे.
10. महिला T20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सिर्फ 3 बार सेमीफाइनल मैच खेलना है.भारत ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल मैच खेला था.
11. महिला T20 विश्व कप 2020 में थाईलैंड की टीम पहली बार भाग ले रही है. थाईलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को केवल 79 रनों का लक्ष्य दिया था और वेस्टइंडीज ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है.
चूंकि महिला क्रिकेट इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है इसलिए इसकी ख़बरों को मीडिया और विज्ञापन की दुनिया में ज्यादा कवरेज नहीं मिलती है. लेकिन अब इसमें तेजी से बदलाव हो रहा है. उम्मीद है कि महिला T20 विश्व कप के ये रिकार्ड्स आपको पसंद आये होंगे.
इसे भी पढ़ें:- आईसीसी महिला T20 विश्व कप विजेताओं की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation