आईसीसी महिला T20 विश्व कप विजेताओं की सूची

Women's T20 World Cup Winners: आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020, ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला गया और इसको ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रिकॉर्ड 5 वीं बार जीत लिया है.भारत की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी.आइये इस लेख में Women's T20 World Cup Winners की पूरी सूची जानते हैं.

Mar 9, 2020, 11:37 IST
Australian Team with ICC Women Cricket World Cup 2020 Trophy
Australian Team with ICC Women Cricket World Cup 2020 Trophy

आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के बारे में तथ्य (Facts about ICC Women's T20 World Cup)

पहला संस्करण: 2009

प्रथम विजेता: इंग्लैंड

पहला मेजबान राष्ट्र: इंग्लैंड

प्रशासक: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

टूर्नामेंट प्रारूप: राउंड रॉबिन और नॉकआउट

वर्तमान चैंपियन: ऑस्ट्रेलिया (2020)

सबसे सफल टीम: ऑस्ट्रेलिया (5 बार)

भारतीय टीम टाइटल: 0

सर्वाधिक रन: सुजी बेट्स (929), न्यूजीलैंड
सर्वाधिक विकेट: अन्या श्रुबसोल (41), इंग्लैंड

आईसीसी महिला T20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Team in the ICC Women's T20 World Cup)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 में शुरू किये गये पहले महिला टी 20 विश्व कप से ही भाग ले रही है. भारतीय टीम पहली बार महिला T20 विश्व कप में फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है.

भारत ने 2016 में आईसीसी महिला T20 विश्व कप की मेजबानी भी की है और यह टूर्नामेंट, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था. अर्थात वेस्टइंडीज की टीम पहली बार ही फाइनल में पहुंची और विश्व कप विजेता बनी थी. अब तक खेले गये 7 महिला क्रिकेट विश्व कप सिर्फ 3 देशों ने ही जीते हैं जिसमें सबसे अधिक 5 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

आईसीसी महिला T20 विश्व कप विजेताओं की सूची (List of Winners of ICC Women's T20 World Cup)

विजेता

उपविजेता

वर्ष /मेजवान

इंग्लैंड

न्यूजीलैंड

2009/इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड

2010/वेस्टइंडीज 

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2012/श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2014/बांग्लादेश

वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया

2016/इंडिया

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2018/वेस्टइंडीज 

    ऑस्ट्रेलिया

भारत 

2020/ऑस्ट्रेलिया

      TBD

          TBD

2022/दक्षिण अफ्रीका 

उपरोक्त तालिका से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है जिसने 5 खिताब जीते हैं जबकि इंग्लैंड 3 बार उपविजेता रहा है.

icc-women-cricket-world-cup-winner-australia

ICC अवार्ड्स 2019: विजेताओं की पूरी सूची

खिताबों के साथ साथ जीत की संख्या के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है जिसने 38 मैचों में से 29 मैच जीते हैं, 8 हारे हैं और 1 टाई रहा है. भारतीय टीम ने 31 मैच खेले हैं, जिनमें 17 जीते और 14 हारे हैं.

आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 (ICC Women's T20 World Cup 2020)

महिला T20 क्रिकेट विश्व कप के इस संस्करण में 10 टीमें भाग ले रही हैं. भाग लेने वाली टीमों के नाम हैं;

1. ऑस्ट्रेलिया

2. बांग्लादेश

3. इंग्लैंड

4. भारत

5. न्यूजीलैंड

6. पाकिस्तान

7. दक्षिण अफ्रीका

8. श्रीलंका

9. थाईलैंड

10. वेस्ट इंडीज

थाईलैंड महिला टीम के लिए यह पहला टूर्नामेंट है. शीर्ष 8 टीमों ने स्वतः ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि थाईलैंड और बांग्लादेश ने 2019 आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 क्वालीफायर मैचों के माध्यम से क्वालीफाई कर लिया है.

आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी 2020 को खेला गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.

आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 का फाइनल एमसीजी, मेलबर्न के मैदान पर 8 मार्च 2020 को खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 185 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 99 रनों पर आलआउट हो गयी थी. अगला आईसीसी महिला T20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका में 2022 में खेला जाएगा.

तो यह थी आईसीसी महिला T20 विश्व कप के विजेताओं की पूरी सूची. ऐसे ही और रोचक लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें;


अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

ICC क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News