India vs Pakistan war: पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर ज़बरदस्त जवाबी हमला किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय वायुसेना और सेना ने बीच में ही निष्क्रिय कर दिया। इसी बढ़ते तनाव और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तर भारत के 24 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक रोकने का निर्णय लिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं।
S-400 एयर डिफेन्स सिस्टम किस-किस देश के पास? भारत का यह पड़ोसी भी शामिल
भारत द्वारा पाक पर किये गए सभी सैन्य ऑपरेशनों की लिस्ट यहां देखें
नागर विमानन मंत्रालय ने उठाया कदम:
india pakistan war भारत-पाक तनाव के बीच, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंका के मद्देनज़र, नागर विमानन मंत्रालय ने एहतियातन उत्तर भारत के 24 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है।
इसी के चलते अब तक इंडिगो की लगभग 160 घरेलू उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
बंद किए गए 24 हवाई अड्डों की लिस्ट:
- चंडीगढ़
- श्रीनगर
- अमृतसर
- लुधियाना
- भुंतर (हिमाचल प्रदेश)
- किशनगढ़ (राजस्थान)
- पटियाला
- शिमला
- कांगड़ा-गग्गल
- बठिंडा
- जैसलमेर
- जोधपुर
- बीकानेर
- हलवारा
- पठानकोट
- जम्मू
- लेह
- मुंद्रा
- जामनगर
- हीरासर (राजकोट)
- पोरबंदर
- केशोद
- कांडला
- भुज
प्रमुख घटनाक्रम:
- मिसाइल और ड्रोन हमले: पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट और उदमपुर सहित कई स्थानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया ।
- ब्लैकआउट: जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया।
- हवाई अड्डों पर सुरक्षा: सभी हवाई अड्डों पर द्वितीयक सीढ़ी बिंदु जांच (SLPC) अनिवार्य की गई है, और यात्रियों के लिए टर्मिनल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- उड़ानों पर प्रभाव: इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर सहित कई एयरलाइनों ने उड़ानों को रद्द या पुनर्निर्धारित किया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही
- अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया: संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और ईरान सहित कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान की अपील की है ।
सुरक्षा के लिए उठाए गए अन्य कदम:
- सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए Secondary Ladder Point Checking (SLPC) अनिवार्य किया गया है, जिसमें बोर्डिंग से ठीक पहले एक और जांच शामिल होती है।
- टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, और विज़िटर टिकट की बिक्री भी रोक दी गई है।
- सभी हवाई अड्डों पर CCTV की 100% सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- ज़रूरत के अनुसार फ्लाइट्स में In-flight Security Officers की तैनाती की जाएगी।
क्या है Scalp और Hammer Missile की रेंज और पॉवर, जिसका उपयोग Operation Sindoor में हुआ
#BreakingNews | Kishangarh, Bhuntar (Kullu), Ludhiana added to list of Airports closed by #NOTAM.@tapasjournalist @MoCA_GoI #OperationSindoor #IndiaPakistan #IndiaPakistanTensions #IndiaStrikesTerroristan #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/sn1o7ve8Dd
— DD News (@DDNewslive) May 8, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation