IPL 2023: भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का अधिक जुनून है। यह जुनून सिर्फ खेलने तक नहीं, बल्कि देखने में भी है। इसी कड़ी में क्रिक्रेट का महासंग्राम यानि इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) लीग शुरू हो गई है, जो कि भारत में खासी लोकप्रिय है। बीते बुधवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ मैच लोगों के बीच खास पसंद किया गया। वजह है आखिरी ऑवर में मैच को पलटने वाले संदीप शर्पा की दमदार गेंजबाजी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी तीन गेंदों में सात रन की जरूरत थी, लेकिन संदीप शर्मा ने आखिरी तीन गेंदों को यॉर्कर डालकर सामने वाली टीम को जीतने में कामयाब नहीं होने दिया और हारा हुआ मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में ले आए।
कौन है संदीप शर्मा
संदीप शर्मा का जन्म 18 मई, 1993 को पटियाला में हुआ था। वह दाहिने हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी कराने के लिए जाने जाते हैं। वह भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप में साल 2010 और 2012 में खेल चुके हैं।
किंग्स इलेवन की ओर से की थी शुरुआत
संदीप शर्मा ने आईपीएल में साल 2013 से शुरुआत की थी। वह पहली बार किंग्स इलेवन टीम की ओर से चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने 11 मई, 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में तीन विकेट झटक कर 21 रन दिए थे।
तीन बड़े खिलाड़ियों के झटके विकेट
साल 2017 के आईपीएल मैच में संदीप शर्मा ने रॉयल चैंलेजर्स बंगलुरू के खिलाफ मैच खेला। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके थे। वहीं, इस मैच में तीन बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलेयर्स के विकेट झटके थे, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले पहले बॉउलर बन गए थे
नहीं मिला था कोई खरीददार
इस बार आईपीएल मैच के सीजन में खिलाड़ियों की नीलामी के समय संदीप शर्मा को कोई खरीदादर नहीं मिला था। ऐसे में शुरुआती मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद संदीप शर्मा का मौका दिया गया। इस मैच में उन्होंने आखिरी ऑवर में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। मैच के आखिरी ऑवर में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे और जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों पर सात रनों की जरूरत थी। वहीं, वह अपनी शुरुआती गेंदबाजी में दो छक्के भी पड़वा चुके थे, लेकिन उन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए आखिरी तीन गेंदों को यॉर्कर डाला, जिस वजह से धोनी भी गेंद पर बल्ला उठाने में नाकामयाब रहे। ऐसे में उन्हें सिंगल रन से ही संतोष करना पड़ा और हारा हुआ मैच राजस्थान रॉयल्स की झोली में आ गया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation