भारत के उत्तर में जब भी प्रमुख राज्यों की बात होती है, तो इसमें पंजाब राज्य का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। भारत के इस राज्य की गिनती कृषि प्रधान राज्यों में होती है। उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। गेंहू उत्पादन के मामले में यह 17 फीसदी गेहूं का उत्पादन करता है, जिससे देश के अन्य हिस्सों में भी गेहूं की पूर्ति की जाती है।
आपने पंजाब के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि पंजाब का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन-सा है, जानें
पंजाब में कुल कितने जिले हैं
सबसे पहले हम हम यह जान लेते हैं कि पंजाब में कुल कितने जिले हैं। पंजाब कुल 23 जिलों से बना राज्य है। इसका सबसे नवीनतम जिला मलेरकोटला जिला है, जो कि 14 मई, 2021 को संगरूर जिले से अलग कर बनाया गया था।
पंजाब का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है
अब सवाल है कि पंजाब का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है। आपको बता दें कि भारत सरकार की वेबसाइट की मुताबिक, पंजाब का सबसे बड़ा जिला फिरोजपुर है, जो कि पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो यह 5305 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस जिले का मुख्यालय फिरोजपुर शहर ही है।
क्या है जिले का इतिहास
फिरोजपुर के इतिहास को लेकर इतिहासकारों का अलग-अलग मत है। कुछ इतिहासकारों के मुताबिक, इस जिले की स्थापना 14वीं शताब्दी में फिरोज शाह तुगलक द्वारा की गई थी। वहीं, कुछ इतिहासकारों के मुताबिक, इस जिले को स्थापना एक भट्टी प्रमुख फिरोज खान द्वारा स्थापित किया गया था।
10 गेटों में स्थापित किया गया था जिला
इस जिले की स्थापना के समय इसे 10 दरवाजों के भीतर स्थापित किया गया था। इसके चारों तरफ आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजें दिए गए थे। इनमें अमृतसरी गेट, वंसी गेट, मखु गेट, जीरा गेट, बागडी गेट, दिल्ली गेट, मोरी गेट, मागणी गेट, कसूरी गेट और मुल्तानी गेट शामिल हैं।
जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल
जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर गौर करें, तो यहां पहुंचने पर आपको एंग्लो-सिख वार मेमोरियल, बरकी मेमोरियल, हरिके पटन पक्षी अभयारण्य, गांधी उद्यान और जैन मंदिर देखने को मिल जाएगा ।
पढ़ेंः हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation