स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 17 मई 2021

May 17, 2021, 18:34 IST

वर्तमान घटनाओं और स्टेटिक GK पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. प्रत्येक प्रश्न के नीचे स्पष्टीकरण दिए गए हैं ताकि समझने में आसानी हो. 

Static GK and Current Events Quiz: 17 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 17 May 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें और प्रत्येक प्रश्न के स्पष्टीकरण का अध्ययन करें. UPSC, SSC, और राज्य PSCs जैसी सरकारी नौकरी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लिए इन प्रश्नों को हल करें.

1. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) कब मनाया जाता है?

A. मई 10
B. मई 15
C. मई 12
D. मई 13
Ans. B
व्याख्या: परिवारों के महत्व और परिवारों के विकास में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. 

2. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) का थीम क्या है?

A. Families in Development: Copenhagen & Beijing+25
B. Families in Development: Covid 19
C. Families and New Technologies
D. Families in Pandemic 
Ans. C
व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) 2021 का थीम "परिवार और नई तकनीक" (Families and New Technologies) है. यह परिवारों की भलाई के लिए नई तकनीकों के प्रभावों पर केंद्रित है.

3. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) के बारे में सही कथन चुनें:

1.  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1989 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी.
2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
 व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 9 दिसंबर, 1989 के अपने संकल्प 44/82 में परिवारों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष की घोषणा की. 1993 में महासभा ने एक संकल्प (A/RES/47/237) में हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families)  मनाने का फैसला किया.

4. 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द किसने दिया गया था?

A. Abraham Lincon
B. Franklin D. Roosevelt
C. Winston Churchill
D. Trueman
Ans. B
व्याख्या: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति Franklin D. Roosevelt द्वारा गढ़ा गया था. "संयुक्त राष्ट्र" नाम पहली बार 1 जनवरी 1942 के संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषणा में इस्तेमाल किया गया था.

5. संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर कब और कितने प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे?

A. 26 जून, 1945 को 50 देशों द्वारा
B. 15 जुलाई, 1945 को 48 देशों द्वारा
C. 15 जून, 1945 को 48 देशों द्वारा
D. 26 जुलाई, 1945 को 50 देशों द्वारा
Ans. A
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर 26 जून 1945 को 50 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 15 मई 2021

6. कौन सा देश सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सका लेकिन बाद में 51वां सदस्य राज्य बनने के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए?

A. नॉर्वे (Norway)
B. पोलैंड (Poland)
C. जर्मनी (Germany)
D. भारत (India)
Ans. B
व्याख्या: 1945 में, सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ने 50 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र चार्टर तैयार किया. चार्टर पर 26 जून 1945 को 50 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. पोलैंड, जिसे सम्मेलन में प्रतिनिधित्व नहीं किया गया था, ने बाद में इस पर हस्ताक्षर किए और मूल 51 सदस्य राज्यों में से एक बन गया.

7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्य में शामिल है/हैं?

1. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना 
2. समान अधिकारों के सिद्धांत के सम्मान के आधार पर राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करना.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्य में शामिल हैं- अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना और शांति के लिए खतरों को रोकने और हटाने के लिए प्रभावी उपाय करना. इसका उद्देश्य समान अधिकारों और लोगों के आत्मनिर्णय के सिद्धांत के सम्मान के आधार पर राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करना और सार्वभौमिक शांति को मजबूत करने के लिए उचित उपाय करना है.

8. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) कब मनाया जाता है?

A. मई 17 
B. मई 20
C. मई 19
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है.

9. बॉम्बे ब्लड ग्रुप (Bombay Blood Group) का दूसरा नाम क्या है?

A. एचएच ब्लड ग्रुप (HH Blood Group)
B. रीसस ब्लड ग्रुप (Rhesus Blood Group)
C. आरबीसी ब्लड ग्रुप (RBC Blood Group)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: बॉम्बे ब्लड ग्रुप (Bombay Blood Group) को एचएच ब्लड ग्रुप (HH Blood Group) या रेयर ABO ब्लड ग्रुप (Rare ABO blood group) भी कहा जाता है. इस रक्त फीनोटाइप (Phenotype) की खोज सबसे पहले 1952 में डॉक्टर वाईएम भिंडे (YM Bhende) ने की थी.

10. किस ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल डोनर (Universal donor) कहा जाता है?

A. ब्लड ग्रुप A 
B. ब्लड ग्रुप B
C. ब्लड ग्रुप AB
D. ब्लड ग्रुप O
Ans. D
व्याख्या: O ब्लड ग्रुप A, B, AB, O जैसे ब्लड ग्रुप को ब्लड डोनेट कर सकता है इसलिए इसे यूनिवर्सल डोनर (Universal donor) कहा जाता है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News