भारत के हालिया प्रदर्शन के बाद 2025 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएँ और भी जटिल हो गई हैं. ऐसे में भारत को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत के अलावा सटीक रणनीति अपनानी होगी.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का प्रदर्शन भारत के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को और रोचक बना दिया है. साउथ अफ्रीका की हार और अन्य टीमों के प्रदर्शन भी निर्णायक साबित हो सकते हैं. इस बार टीम इंडिया का फाइनल में जाना काफी मुश्किल लग रहा है. टीम इंडिया को को इस बार कड़ी टक्कर मिल रही है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी रेस में शामिल है.
यह भी देखें:
Most Wickets By Spinners in BGT: किस फिरकी गेंदबाज ने चटकाए है सर्वाधिक विकेट, यहां देखें
Richest CM in India 2024: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, और 250 रनों का रिकॉर्ड किस टीम के नाम? देखें यहां
कैसे WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत:
टीम इंडिया वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ BGT सीरीज खेल रही है, और पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. चलिये अब देखते है भारत किस समीकरण से WTC Final में पहुंच सकता है.
- जीत प्रतिशत: वर्तमान में भारत का जीत प्रतिशत 57.29% है.
- आवश्यकता:
- भारत को बाकी तीन टेस्ट मैचों में से दो जीतने और एक ड्रॉ करने की जरूरत है.
- ऐसा करने पर भारत का जीत प्रतिशत 60.53% हो जाएगा, जो फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त होगा.
- परिणाम:
- अगर भारत 2-3 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारता है, तो उसका जीत प्रतिशत 53.51% रह जाएगा.
- इस स्थिति में भारत को उम्मीद करनी होगी कि:
- साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच हार जाए.
- ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेले.
ऑस्ट्रेलिया का समीकरण:
- जीत प्रतिशत: ऑस्ट्रेलिया का वर्तमान जीत प्रतिशत 60.71% है.
- आवश्यकता:
- भारत के खिलाफ तीन मैचों में से दो जीतना जरूरी है.
- अगर ऑस्ट्रेलिया 2-3 से हारता है, तो उसे श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने होंगे.
- अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को 2-1 से हराता है, तो फाइनल की संभावनाएं मजबूत हो जाएंगी.
श्रीलंका का समीकरण:
- जीत प्रतिशत: श्रीलंका का वर्तमान जीत प्रतिशत 45.45% है.
- आवश्यकता:
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैच जीतने होंगे ताकि उनका जीत प्रतिशत 53.85% तक पहुंच सके.
इसके बाद वे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगे:
- साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से दोनों मैच हारने होंगे.
- ऑस्ट्रेलिया को भारत को 2-1 से हराना होगा.
यह भी देखें:
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई भारतीय हस्तियां कौन रहीं? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation