इन दिनों आपके कॉलेज में नया सेमेस्टर शुरू होने वाला है. नया कॉलेज सेशन और नया कॉलेज सेमेस्टर शुरू होने पर स्वाभाविक रूप से आपमें एक नया जोश भरने लगता है. लेकिन कॉलेज में अपना अगला सेमेस्टर शुरू करने से पहले आपके लिए यह बहुत जरुरी है कि आप अपने अगले सेमेस्टर के लिए प्री-प्लानिंग कर लें और सभी जरुरी कामों को समय रहते पूरा करने के लिए एक ‘टू डू लिस्ट’ बना लें. लेकिन कैसे?? आप शायद थोड़ा कंफ्यूज़ हो रहे हैं कि कौन से काम आपके लिए जरुरी हैं या फिर, कौन से काम किये बिना भी आपका गुजारा चल सकता है. दरअसल, कुछ ऐसे काम होते हैं जो आपको प्रायोरिटी बेस पर करने ही होते हैं लेकिन कुछ कामों को आप बाद में भी निपटा सकते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही उपयोगी सुझाव पेश कर रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करने के बाद आप अपने अगले कॉलेज सेमेस्टर में बड़ी ख़ुशी से और बिना किसी स्ट्रेस या परेशानी के शामिल हो सकते हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल और फिर, ठीक से कर लें अपने नेक्स्ट सेमेस्टर में शामिल होने की पूरी तैयारी और व्यवस्था:
अगले सेमेस्टर के लिए जरुरी किताबों की व्यवस्था
अपने इस नए सेमेस्टर के लिए आपको कुछ टेक्स्टबुक्स अवश्य चाहियें. लेकिन ऐसा हो सकता है कि इस सेमेस्टर के बाद आपको इन किताबों की दुबारा जरूरत न पड़े. अक्सर ऐसा तब होता है जब आपको अपेक्षित अंक प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त विषय लेने पड़ते हैं. इसलिए, ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? यकीनन, नई किताबें खरीदने से आपका काफी धन बरबाद होगा. लेकिन कॉलेज लाइब्रेरी से ये टेक्स्ट बुक्स इशू करवाने के लिए भी आपको कॉलेज में अपनी क्लासेज शुरू होने से पहले ही अपनी टेक्स्ट बुक्स कॉलेज लाइब्रेरी से इश करवानी होंगी क्योंकि क्लासेज शुरू होने से पहले ही अधिकांश छात्र लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबें अपने नाम पर इशू करवा लेते हैं. इसका एक अन्य विकल्प यह भी है कि आप अपने सीनियर छात्रों से उनकी किताबें मांग सकते हैं. अगर आप काफी डिजिटल सेवी या डिजिटल एक्सपर्ट हैं तो आप अपनी टेक्स्टबुक्स का किनडल वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ज्वाइन करें नया क्लब या सीखें नई गेम
अगर आपको अपने कॉलेज में पढ़ते हुए एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है तो फिर पहले से ही आपका रूटीन निश्चित होगा. जैसेकि अपनी क्लासेज अटेंड करने के लिए सुबह जल्दी उठने की आदत, फिर चाहे आप पिछली रात को 4 बजे ही सोये हों. अधिकांश कॉलेज छात्रों के जीवन में रोजाना का रूटीन अक्सर एक जैसा ही होता है जैसेकि सुबह उठकर अपनी क्लासेज अटेंड करो, घर वापस आओ, काम पर जाओ, फिर घर वापस आओ, अपनी पढ़ाई करो, रात का खाना खाओ और फिर अपने बिस्तर पर सो जाओ. हर दिन यही बोरिंग रूटीन चलता रहता है. कॉलेज में पढ़ाई का बोझ बढ़ने के साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ जाते हैं और आपको अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए काफी कम समय मिल पाता है. हालांकि, ऐसी किसी किस्म की सोशल लाइफ होना भी काफी जरुरी है जहां आप मौज-मस्ती कर सकें, अपने दोस्तों के साथ मटरगश्ती कर सकें और अपनी कॉलेज लाइफ को पूरी तरह एंज्वॉय कर सकें क्योंकि अगर आप अपनी कॉलेज लाइफ में एंज्वॉय नहीं करेंगे तो फिर कब करेंगे? इसलिए, किसी नए क्लब जैसे कोई रीडिंग क्लब, थिएटर या म्यूजिक बैंड के सदस्य बनें और अगर आप ऐसा न कर सकें तो फिर किसी खेल की टीम में अवश्य शामिल हो जायें जिससे आप अपने दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकेंगे.
अपना ब्रांड या इम्प्रेसिव पोर्टफोलियो भी तैयार कर सकते हैं आप
अब, इसमें कई काम शामिल होते हैं. वे छात्र जो आर्टिस्टिक फ़ील्ड्स जैसे आर्ट्स, क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी या ऐसी अन्य किसी फील्ड से जुड़े हैं, उनके लिए यह अत्यावश्यक है कि वे अपना पोर्टफोलियो जल्दी तैयार कर लें. लेकिन एक छात्र होने पर भी ऐसी किसी फील्ड में कार्य करने पर आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा क्योंकि आपने एक छात्र होते हुए भी अपनी इस आर्टिस्टिक फील्ड में कार्य करना शुरू कर दिया है. आप बड़ी आसानी से फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स करना शुरू कर सकते हैं जिससे आप एक तीर से दो निशाने साध लेंगे अर्थात आप कुछ अतिरिक्त पॉकेट मनी कमाने के साथ ही अपने पोर्टफोलियो में भी कुछ क्रिएटिव जोड़ लेंगे. इसके ठीक विपरीत, कॉलेज के अन्य विषयों के छात्रों के लिए भी अपना पोर्टफोलियो तैयार करना बहुत जरुरी है लेकिन अपने विषय के अतिरिक्त किसी अन्य विषय में फ्रीलांस का काम ढूंढना इतना आसान नहीं है. इसलिए, आपको अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के तरीके तलाशने होंगे ताकि जब आप किसी इंटरव्यू में शामिल हों तो आप अन्य एप्लिकेंट्स से अलग और ज्यादा महत्वपूर्ण लगें.
अपना रूम/ हॉस्टल रूम करें रि-डेकोरेट
जैसे आप एक ही काम बार-बार करने से बोर हो जाते हैं, ठीक वैसे एक ही परिवेश में लंबे समय तक रहने से भी आपका उस जगह रहने का मन नहीं करता है. अपने कमरे को एक नया रूप देने का विचार कैसा है? ऐसा भी हो सकता है कि अपना परिवेश बदलने से आपका मूड अच्छा हो जाए. इसलिए, अब समय है कि आप अपने कमरे को खूब अच्छी तरह से साफ़ करें और फिर इसे एक नया रूप दें. यह काम शुरू करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका कमरा साफ़-सुथरा है, आपके कमरे के फर्श पर कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए नहीं हैं और आपके स्टडी टेबल या बेड पर आपकी किताबें फैली हुई नहीं हैं. हर चीज़ अपने जगह ठीक से रखी होनी चाहिए. इसके बाद, आप अपने कमरे की साज-सज्जा बदल सकते हैं जैसेकि अपने कमरे की दीवारों पर लगे पुराने पोस्टर उतार कर उनकी जगह पर नए पोस्टर लगा दें. किताबें रखने के लिए एक नई ब्रेकेट लगायें, एक सुंदर वॉल डेकोर स्टीकर लगायें या फिर, कुछ नई लाइट्स लगाएं.
इसलिए, अब आपके पास अपने नए सेमेस्टर में करने वाले कामों की एक टूडू लिस्ट है तो फिर, आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं? आगे बढ़ें और अपनी टूडू लिस्ट के अनुसार अगले सेमेस्टर के लिए काम करना शुरू कर दें. क्या आपने यह आर्टिकल पसंद किया है? अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ इस आर्टिकल को जरुर साझा करें ताकि वे भी अपने अगले सेमेस्टर के लिए एक टूडू लिस्ट बना सकें.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कॉलेज स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर के दौरान जरुर सीख लें ये खास स्किल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation