असम लोक सेवा आयोग ने स्कूल इंस्पेक्टर/डीईईओ/डिप्टी डायरेक्टर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 31 मई 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
अधिसूचना सं – 23 पीएससी/डीआर-5/2017-2018
महत्वपूर्ण तिथि -
•आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मई 2017
रिक्तियों का विवरण -
•विद्यालयों के इंस्पेक्टर/डीईईओ/असम शिक्षा सेवा के अंतर्गत उप निदेशक - 08 पद
•सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 24 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•विद्यालयों के इंस्पेक्टर/डीईईओ/असम शिक्षा सेवा के अंतर्गत उप निदेशक - द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री. बी.टी./बी.एड के साथ समान रूप से प्रतिभाशाली कैरियर और 10 (दस) वर्षों के लिए विद्यालय या काॅलेज में शिक्षण का अनुभव या 10 (दस) वर्षों के लिए प्रशासनिक अनुभव जिसमें 5 (पांच) वर्ष शिक्षण के होने चाहिए.
•सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक या एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी इंजीनियरिंग विद्यालय / विश्वविद्यालय से नियमित पाठ्यक्रम में आईटी में इंजीनियरिंग डिग्री. इग्नू से दूरस्थ शिक्षा मोड मं इंजीनियरिंग की डिग्री.
आयु सीमा -
•विद्यालयों के इंस्पेक्टर/डीईईओ/असम शिक्षा सेवा के अंतर्गत उप निदेशक - अधिकतम आयु 43 वर्षों से अधिक नहीं होनी चाहिए.
•सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए आयु सीमा - 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ डिप्टी सेक्रेट्री असम पब्लिक सर्विस कमीशन, जवाहर नगर, खानपाड़ा, गुवाहाटी - 22 पर भेजें. आवेदन प्राथ्पत की अंतिम तिथि 31 मई 2017 को या उससे पहले है.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation