हमारे देश के वीर जवान साहस और शौर्य के प्रतीक हैं। जैसे हर साल रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उनके प्रति अपना स्नेह और सुरक्षा का वचन पाती हैं, वैसे ही दैनिक जागरण परिवार अपने प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम ‘भारत रक्षा पर्व’ के माध्यम से रक्षाबंधन के अवसर पर सशस्त्र बलों का सम्मान करता है. इसी कड़ी में ‘भारत रक्षा पर्व 2025’ (Bharat Raksha Parv 2025) पहल की घोषणा की गयी है। इसके तहत जागरण परिवार उन सैनिकों को राखी भेजता है, जो सीमाओं पर डटकर भारत माता की रक्षा में दिन-रात समर्पित रहते हैं।
यह एक राष्ट्रीय स्तर की पहल है, जो रक्षा बंधन की पवित्र भावना से प्रेरित होकर उन वीर सैनिकों के प्रति राष्ट्र की गहरी श्रद्धा और आभार व्यक्त करती है, जो अपने प्राण मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित करते हैं। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा को पूरे देश में सम्मान देना है। इस पहल में रक्षाबंधन की मूल भाव समाहित है।
‘भारत रक्षा पर्व’: सशस्त्र बलों को समर्पित
दैनिक जागरण समूह पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से अपने प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम ‘भारत रक्षा पर्व’ के माध्यम से रक्षाबंधन के अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों का सम्मान करता आ रहा है। भारत रक्षा पर्व (BRP) के तहत, दैनिक जागरण अपने 6.8 करोड़ पाठकों की ओर से उन असली हीरो को स्नेह और सम्मान का प्रतीक भेंट करता है, जो सीमाओं पर तैनात रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं, जबकि हम सभी रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवारों के साथ मना रहे होते हैं।
क्या है इस पहल का उद्देश्य:
भारत रक्षा पर्व (BRP) का उद्देश्य हमारे सैनिकों को यह एहसास कराना है कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। BRP के माध्यम से देशभर के नागरिकों को प्रेरित किया गया है कि वे ड्यूटी पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए अपने हाथों से बनाई राखियां, पत्र और संदेश भेजें। हर साल हजारों स्कूल, कॉलेज और समुदाय इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. साथ ही सैनिकों के नाम पत्र लेखन, देशभक्ति रैलियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस अभियान में ‘स्टोरीटेलिंग सेगमेंट’ भी शामिल है, जो विशेष रूप से हमारे वेटरन्स और वीरांगनाओं को समर्पित है।
दिल्ली में एक विशेष समारोह
भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में चयनित छात्र सीडीएस और सेना प्रमुख को प्रतीकात्मक रूप से राखी बांधेंगे। यह जेस्चर हमारे वीर जवानों की एकता, सेवा और बलिदान की भावना को नमन करता है।
अधिक जानकारी और कार्यक्रम से जुड़ने के लिए संपर्क:
राहुल वांचू
महाप्रबंधक- रणनीति और ब्रांड विकास
जागरण प्रकाशन लिमिटेड
कांटेक्ट: +91 95405 40008
ईमेल आईडी: rahul.wanchoo@nda.jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation