Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आधिकारिक रूप से बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. दिन लाखों छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार हुआ खत्म. छात्र रोल नंबर और रोल कोड की मदद से ऑनलाइन अपना परिणाम देख सकते हैं. बिहार बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक वेबसाइटें उपलब्ध कराई हैं, जिनमें matricresult2025.com, और matricbiharboard.com शामिल है. इन वेबसाइटों पर लॉग इन करके छात्र आसानी से अपने अंक देख सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में इस वर्ष कुल 123 छात्र टॉप 10 मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं, जिनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां हैं. टॉप 5 रैंक्स में कुल 25 छात्र स्थान पाने में सफल रहे, जबकि रैंक 6 से 10 के बीच 98 छात्र शामिल हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. इन तीनों छात्रों ने 97.80% अंक प्राप्त किए हैं, जिससे वे टॉप रैंक पर पहुंचे हैं.
यहाँ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करे
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: तीन छात्र ऑन टॉप
Sarkari Exam Result Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से रैंक 1 हासिल की है. ये छात्र हैं:
-
साक्षी कुमारी – 97.80%
-
अंशु कुमारी – 97.80%
-
रंजन वर्मा – 97.80%
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: टॉपर्स होंगे मालामाल:
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के टॉप तीन रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को निम्नलिखित राशि दी जाएगी:
रैंक | प्रदान की जाने वाली राशि |
---|---|
1st | ₹2 लाख |
2nd | ₹1.5 लाख |
3rd | ₹1 लाख |
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: डिवीजन वाइज डेटा
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। नीचे लिंगवार डिवीजन वाइज आंकड़े दिए गए हैं:
लिंग | प्रथम श्रेणी | द्वितीय श्रेणी | तृतीय श्रेणी | उत्तीर्ण श्रेणी |
---|---|---|---|---|
पुरुष | 2,53,754 | 2,29,958 | 1,38,144 | 7,764 |
महिला | 2,17,091 | 2,54,054 | 1,69,648 | 8,881 |
कुल | 4,70,845 | 4,84,012 | 3,07,792 | 16,645 |
इस साल लड़कियों ने द्वितीय और तृतीय श्रेणी में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि प्रथम श्रेणी में लड़कों की संख्या अधिक रही.
sarkari result bihar board कम नंबर वाले छात्र करें ये काम:
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 से असंतुष्ट छात्र 4 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी प्रक्रिया के तहत छात्र अपने निर्धारित विषयों की कॉपियों की दोबारा जांच करवा सकते हैं. आवेदन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है.
sarkari result 10th bihar board बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: टॉपर लिस्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 97.80% अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज रहे, जिन्होंने 97.60% स्कोर किया. तीसरे स्थान पर मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडेय, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार रहे, जिन्होंने 97.40% अंक प्राप्त किए.
रैंक | नाम | प्रतिशत |
---|---|---|
1st | साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा | 97.80% |
2nd | पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम, प्रियांशु राज | 97.60% |
3rd | मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडेय, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन, रोहित कुमार | 97.40% |
sarkari result 10वीं रिजल्ट बिहार 2025: जिला वार टॉपर लिस्टबिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के जिला वार टॉपरों की सूची नीचे दी गई है: समस्तीपुर: साक्षी कुमारी bihar board official website कुल पास प्रतिशत 82.11% रहाबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा, जो दर्शाता है कि अधिकांश छात्रों ने सफलता हासिल की है. 10th bihar board result बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर और रोल कोड के जरिए आसानी से चेक किया जा सकता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – matricresult2025.com या matricbiharboard.com. नोट: अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो SMS, डिजी लॉकर या Jagranjosh.com से भी रिजल्ट देखा जा सकता है. matricresult2025 दो पालियों मेंआयोजित हुई थी परीक्षा:बीएसईबी पिछले कुछ वर्षों से 10वीं के परिणाम सबसे पहले जारी करने वाला देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है. इस वर्ष बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की थीं. bihar board class 10th result 2025 link छात्रों को मिलेगा स्क्रूटिनी का मौका:bihar board class 10th result 2025 link: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, जो छात्र अपने अंक या परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें स्क्रूटिनी का अवसर मिलेगा. री-चेकिंग के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र matricbiharboard.com वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर "BSEB Matric Result 2025" लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें। कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. Bihar board 10th result 2025 link ये रहा डायरेक्ट रिजल्ट लिंक:बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्र matricbiharboard.com पर विजिट करें. होमपेज पर "BSEB Matric Result 2025" लिंक पर क्लिक करें, फिर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है. Update:- 11:49 AM, 29 March 2025 बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: पिछले वर्षों का पास प्रतिशतbihar board 10th result 2025 check: पिछले कुछ वर्षों में बिहार बोर्ड का पास प्रतिशत लगातार बढ़ा है। नीचे दी गई तालिका में वर्षवार पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है.
bihar board 10th result 2025 roll number: रोल नंबर से ऐसे देखें रिजल्टबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को रोल नंबर से चेक करने के लिए छात्र matricresult2025.com वेबसाइट पर जाएं और "BSEB Matric Result 2025" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें। कुछ ही पलों में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं. Update:- 11:45 AM, 29 March 2025 Bihar board result 10th: यहां चेक करें अपनी मार्कशीट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए छात्र matricbiharboard.com पर जाएं और होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. इसके अलावा, छात्र SMS, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. bseb 10th result 2025: आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कैसे चेक करें?बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी चेक और डाउनलोड किया जा सकता है. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से छात्र बोर्ड की आधिकारिक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं: यूट्यूब – Bihar School Examination Board इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिहार बोर्ड से जुड़ी ताजा खबरें, रिजल्ट से संबंधित अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की जाती हैं. Update:- 11:22 AM, 29 March 2025 Bihar Board Matric Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक हासिल करने होंगे. यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों शामिल हैं, तो कुल अंकों का 33% प्राप्त करना आवश्यक है. जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होते हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से दोबारा पास होने का अवसर मिलता है. Update:- 11:13 AM, 29 March 2025 Bihar Board 10th Result 2025 Online ऐसे देखें रिजल्ट:बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन देखने के लिए matricresult2025.com या अन्य आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स:वेबसाइट खोलें: matricbiharboard.com अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए, तो SMS, डिजी लॉकर या Jagranjosh.com/results से भी रिजल्ट देख सकते हैं. Update:- 11:11 AM, 29 March 2025 |
MATRIC ANNUAL EXAM, 2025 : Result to be announced on 29.03.2025 @ 12:00 PM. #BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/XhELTDkCE8
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 रिजल्ट वेबसाइट क्रैश हो जाए तो ऐसे देखें रिजल्ट:
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है. ऐसे में छात्र SMS और अन्य पोर्टल्स के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं . SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए, अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं, BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर मिल जाएगा. इसके अलावा, छात्र Jagranjosh.com/results पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अगर वेबसाइट नहीं खुल रही है, तो कुछ देर बाद फिर से प्रयास करें या किसी अन्य ब्राउज़र/डिवाइस से चेक करें.
Bihar Board 10th Result 2025: बस कुछ ही घंटो में जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 अब कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इसे 29 मार्च दोपहर 12 बजे घोषित करेगी. छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें!
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कब आएगा?
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. इसकी घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर सचिव एस. सिद्धार्थ की उपस्थिति में होगी. छात्र अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं.
Bihar Board 10th Result 2025: कौन, कब और कहां जारी करेगा मैट्रिक रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार 29 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव श्री एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे. छात्र अपना रिजल्ट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर देख सकते हैं.
स्थान: सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना.
इसके अलावा, बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी. टॉपर्स का इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे मोबाइल से अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से "BIHAR10 <Roll Number>" फॉर्मेट में टाइप कर, बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में उन्हें रिजल्ट का अपडेट मिल जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने के बाद तुरंत अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
कब आयेगा बिहार 10वीं का रिजल्ट? (Bihar Board 10th Result 2025 Date, Kab Aayega)
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने घोषणा की है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com, और matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (Roll Number से चेक करें)
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Official वेबसाइट पर जाएं:
matricresult2025.com
matricbiharboard.com
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर "BSEB 10वीं रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल्स भरें: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें (जो कि एडमिट कार्ड पर दिया गया होता है).
सबमिट करें और रिजल्ट देखें: "Submit" बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
डाउनलोड और प्रिंट करें: रिजल्ट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें या भविष्य के लिए इसका स्क्रीनशॉट लें.
SMS से बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक?
यदि वेबसाइट व्यस्त है, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप्स:
- अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
- इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें – BIHAR10 <Roll Number>
- इसे बोर्ड द्वारा घोषित आधिकारिक नंबर पर भेजें.
- कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वे अपने स्कूल प्रशासन या बिहार बोर्ड हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation