सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज, 28 मार्च, को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर आयोजित किया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे ख़तम हुई. कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य बना देने के बाद इस बार छात्र एक नए पैटर्न के अनुसार बोर्ड परीक्षा लिख रहे हैं.
कक्षा 10वीं गणित का पेपर ख़तम होने के बाद हमने 10वीं के छात्रों व अध्यापकों से उनका रिव्यु जानने के लिए बात की. बात करने पर पता चला कि पेपर सामान्य लेवल का था हालांकि सभी प्रश्न सिलेबस में से ही पूछे गये थे.
कक्षा 10वीं का गणित पेपर 2018 के लिए विद्यार्थियों व अध्यापकों का फीडबैक कुछ इस तरह है:
प्रश्नों की कठिनाई का स्तर: सामान्य |
पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष का प्रश्न पत्र आसान था |
सभी प्रश्न सिलेबस में से पूछे गये |
पिछले साल के प्रश्न पत्रों से कोई प्रश्न रिपीट नहीं हुए |
4 मार्क्स वाले प्रश्नों सामान्य स्तर के थे |
विद्यार्थियों द्वारा अपेक्षित सामान्य अंक: 65 Marks |
पेपर में सभी प्रश्न NCERT Book में दिए टॉपिक्स व कॉन्सेप्ट्स पर ही आधारित थे. इसलिए जिन छात्रों ने NCERT Book में दी हर लाइन व टॉपिक का गंभीर अध्यन किया होगा, उनके लिए आज का गणित का पेपर काफी आसान रहा होगा.
बोर्ड एग्जाम्स ख़तम होते ही इन बेहतरीन एक्टिविटीज़ से अपने दिमाग को करें रिफ्रेश
सीबीएसई कक्षा 10वीं गणित बोर्ड पेपर 2018 का पैटर्न कुछ इस तरह है:
- प्रश्न पत्र में कुल 30 प्रश्न थे जिन्हें चार खण्डों A, B, C व D में विभाजित किया गया:
Section | Number of Questions | Marks per question |
A | 6 (1-6) | 1 |
B | 6 (7-12) | 2 |
C | 10 (13-19) | 3 |
D | 8 (20-30) | 4 |
- सभी प्रश्नों अनिवार्य थे.
- परीक्षा कुल 80 अंकों के लिए लि गयी.
- परीक्षा लिखने की समय अवधि 3 घंटे थी.
कक्षा 10वीं गणित पेपर 2018 का पैटर्न पिछले वर्ष की तुलना मैं कैसा था?
इस बार कक्षा 10वीं के गणित के पेपर पैटर्न में पहले के मुकाबले में थोढ़ा-बहुत बदलाव देखने को मिला, जो की इस प्रकार है:
Year of Exam | Number of Questions | Total Marks |
In Previous Years’ Maths Papers | 31 | 90 |
In Maths Paper 2018 | 30 | 80 |
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 80 अंकों के लिए हुई और अतिरिक्त 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए दिए जायेंगे.
कक्षा 10वीं गणित पेपर 2018 का पैटर्न व लेटेस्ट सीबीएसई सैंपल पेपर:
सामान्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हर विषय के प्रश्न पत्र का पैटर्न सीबीएसई द्वारा प्रकाशित लेटेस्ट सैंपल पेपर के समान रखा जाता है. कक्षा 10वीं के मैथ्स के पेपर में भी पूरा फॉर्मेट, प्रश्नों की संख्या से लेकर उनके भार विभाजन तक सब कुछ सीबीएसई गणित सैंपल पेपर 2018 के मुताबिक था.
सीबीएसई बोर्ड 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी और ये 4 अप्रैल तक चलेगी। इस वर्ष 16 लाख, 38 हजार, 428 विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। देश भर में 4 लाख 453 केन्द्रों व विदेशों में कुल 78 केन्द्रों में 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation