आज हम आपको इस लेख में ncert भौतिक विज्ञान विषय के सभी अध्याय का पीडीऍफ़ हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं ताकि छात्र आसानी से अपने पूरे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह तैयार कर सकें. UP Board कक्षा 12 में NCERT सिलेबस लागु करने के बाद अब छात्रों को इस विषय से सम्बंधित सबसे बड़ा फायदा यह है कि भौतिक विज्ञान का केवल एक ही पेपर पढ़ना होगा तथा अब न्यू सेशन से छात्रों को पहले ही तरह भौतिक विज्ञान प्रथम तथा भौतिक विज्ञान द्वितीय का अलग-अलग एग्जाम देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. दरअसल जहाँ पहले छात्रों को 35, 35 अंकों का दो प्रश्न पत्र हल करना पड़ता था तथा 30 अंक का प्रयोगात्मक होता था, अब उसकी जगह केवल एक प्रश्न पत्र 70 अंकों का हल करना होगा तथा 30 अंक का प्रयोगात्मक होगा.
UP बोर्ड के छात्रों को अब ncert के पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपने पढ़ाई की रणनीति तैयार करनी है. जिसके अंतर्गत भौतिक विज्ञान विषय के लिए ncert की किताब एक अहम भूमिका निभाती है. छात्र अपने पूरे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ कर अभी से सभी अध्याय की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. NCERT की किताबों में छात्रों को सभी अध्याय के अंत में प्रैक्टिस के लिए कई तरह के प्रश्न उपलब्ध होते हैं जिससे वह अच्छी तरह अपनी उन अध्यायों पर अच्छी पकड़ बना सकते हैं साथ ही एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते है यह भी समझ आ जाता है.
यहाँ नीचे आप सभी अध्यायों के लिंक पर क्लिक करके पूरे पीडीऍफ़ को प्राप्त कर सकते हैं:
अध्याय 1: वैधुत आवेश तथा क्षेत्र
अध्याय 2: स्थिर वैधुत विभव तथा धारिता
अध्याय 4: गतिमान आवेश और चुंबकत्व
अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
अध्याय 11: विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
अध्याय 14: अर्धचालक – पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation