देश-दुनिया के कंप्यूटर लैंग्वेज जावा स्क्रिप्ट की अहमियत कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट्स अच्छी तरह जानते और समझते हैं. कंप्यूटर की अन्य सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज जैसेकि, पाइथन, HTML, जावा, PHP, सी लैंग्वेज, C++, SQL और रूबी की तरह ही जावा स्क्रिप्ट में भी लेटेस्ट अपडेट्स होते ही रहते हैं और बदलते समय के साथ-साथ इन अपडेट्स को सीखना हरेक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट के लिए बहुत जरुरी है.
जावा स्क्रिप्ट दरअसल एक क्रॉस-ब्राउज़र स्किल है जिसे सीखने के बाद आपकी प्रोग्रामिंग क्षमता बहुत बढ़ जायेगी. वर्ष 1995 में जावा स्क्रिप्ट को एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर शुरू किया गया था और तभी से यह सभी प्रमुख वेब ब्राउज़र्स में इस्तेमाल होने वाली सबसे प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में से एक है.
जावा स्क्रिप्ट एक ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे अधिकतर वेबसाइट्स HTML और CSS के साथ इस्तेमाल करती हैं ताकि मजबूत, डायनामिक और इंटरैक्टिव यूजर एक्सपीरियंसेस हासिल हो सकें. अगर आप एक कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर लगातार अपने स्किल्स को निखारना चाहते हैं तो जावा स्क्रिप्ट के ये कोर्सेज आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
आप भी अपने प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज स्किल्स को बढ़ाने के लिए इन सर्वोत्तम फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं. फिर, बेशक! आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में सर्वश्रेष्ठ जॉब ऑफर्स मिलेंगे.
इसलिए, आप निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज में से अपनी रुचि और करियर की जरूरतों के मुताबिक एक सूटेबल फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्स जरुर चुनकर ज्वाइन कर लें और इस मौके का पूरा फायदा उठायें.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर आप निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन करके जावा स्क्रिप्ट में महारत हासिल कर सकते हैं:
- CS50’स वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- CS50’स इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज
इस फ्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- जावा स्क्रिप्ट, जेक्वेरी एंड जे सन - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- इंटरैक्टिविटी विद जावा स्क्रिप्ट - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- मॉडर्न जावा स्क्रिप्ट: ES6 बेसिक्स - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- इंट्रोडक्शन टू जावास्क्रिप्ट: दी बेसिक्स - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- HTML, CSS, एंड जावा स्क्रिप्ट फॉर वेब डेवलपर्स - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- वेब डिज़ाइन फॉर एव्री बॉडी: बेसिक्स ऑफ़ वेब डेवलपमेंट एंड कोडिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- जावा प्रोग्रामिंग एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फंडामेंटल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग फाउंडेशन्स विद जावा स्क्रिप्ट, HTML एंड CSS - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- वेब एप्लीकेशन्स फॉर एव्री बॉडी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
एलिसन का फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्स
- जावा स्क्रिप्ट एंड जेक्वेरी
इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एलिसन पर यह केवल 4-5 घंटे का कोर्स है जिसके असेसमेंट के साथ ही सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है. इस फ्री ऑनलाइन कोर्स को सीखने के बाद आप कस्टम वेब पेजेज को डिज़ाइन और डेवलप करते समय जावा स्क्रिप्ट और जे क्वेरी को बखूबी इस्तेमाल करना सीख जायेंगे. जे क्वेरी दरअसल एक ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल वेब पेजेज में जावा स्क्रिप्ट को डिज़ाइन और इम्प्लीमेंट करने के लिए किया जाता है.
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज
एड्क्स पर आप जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के एसेंशियल्स निम्नलिखित कोर्सेज के माध्यम से सीख सकते हैं:
- CS50’स वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग फॉर दी वेब विद जावा स्क्रिप्ट - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- CS50’स इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- एजाइल डेवलपमेंट यूसिंग रूबी-ऑन-रेल्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- फ्रंट-एंड वेब डेवलपर - W3Cx
- जावा स्क्रिप्ट इंट्रोडक्शन - W3Cx
- IT फंडामेंटल्स फॉर बिजनेस प्रोफेशनल्स: प्रोग्रामिंग - UP वेलेंशिया X
उडेमी के फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज
उडेमी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपके लिए पेड और फ्री मोड में ढेरों ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन जावा स्क्रिप्ट कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं:
- जावा स्क्रिप्ट एसेंशियल्स
- लर्न टू प्रोग्राम इन जावा स्क्रिप्ट: बिगनर टू प्रो
- जावा स्क्रिप्ट फंडामेंटल्स
- जावा स्क्रिप्ट एसेंशियल्स 2020 मिनी कोर्स
- इंट्रोडक्टरी टू जावा स्क्रिप्ट - लर्न दी बेसिक्स ऑफ़ जावा स्क्रिप्ट
- इंट्रोडक्शन टू जावा स्क्रिप्ट डेवलपमेंट
- जावा स्क्रिप्ट फॉर एब्सोलूट बिगनर्स - बिल्ड सिंपल प्रोजेक्ट
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
IT एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेज
इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज
भारत में ऐप डेवलपर्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation