जॉब ज्वाइन करने के बाद हर कर्मचारी अपने अच्छे प्रोमोशन की इच्छा रखता है. लेकिन हर किसी को मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है. साल भर तक कर्मचारी अपने अप्रेजल का इन्तजार करते हैं और उस समय जब उनका अप्रेजल मनोनुकूल नहीं होता,तो उन्हें बड़ा दुःख तथा अफ़सोस होता है. अप्रेजल टाइमिंग में हर किसी को यही चिंता लगी रहती है कि मेरा अप्रेजल होगा कि नहीं. जाहिर सी बात है इतने इंतजार के बाद अप्रेजल सही न हो तो बेचैनी तथा निराशा तो होगी ही.
अक्सर हम ऐसा देखते हैं कि बहुत सारे लोग अच्छे अप्रेजल के लिए बहुत कठिन परीश्रम करते हैं लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बहुत अच्छा अप्रेजल नहीं मिल पाता है. दरअसल बॉस और दूसरे कर्मचारियों के नजर में उनकी मेहनत बहुत मायने नहीं रखती,जिसके कारण अप्रेजल के समय उनका अप्रेजल बहुत बढ़िया नहीं हो पाता और इस दौड़ में वे अपने अन्य साथियों से पीछे रह जाते हैं. यदि आप भी इसी दौर से गुजर रहे हैं तो घबराइये नहीं. हम आपको इस सन्दर्भ में ध्यान देने योग्य कुछ जरुरी बाते बता रहे हैं जिस पर अमल करके आप मनचाही अप्रेजल पा सकते हैं.
अपने काम का प्रदर्शन करना सीखिए
इस बात को हमेशा ध्यान में रखिये कि अगर आप आपना काम नहीं दिखाते और सिर्फ उसे अपना ड्यूटी समझ करते जाते हैं तो आपका बॉस उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है तथा उसे किसी और के या फिर अपने कार्य का हिस्सा बताकर क्रेडिट ले सकता है. अतः आप जो भी कार्य करते हैं,उसे समय समय पर अपने बॉस तथा उनके सीनियर दोनों को किसी भी तरह बताने की कोशिश करें. बाजारवाद के इस दौर में कार्य के साथ साथ दिखावा भी उतना ही मायने रखता है. अगर आपके किसी काम के लिए आपकी प्रशंसा होती है, तो कोशिश कीजिये आपका बॉस इसके लिए आपको ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर या फिर अन्य कर्मचारियों के सामने उस सराहनीय काम के लिए बधाई दे ताकि आपका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आ सके .
सीनियर जूनियर सभी की मदद करने की कोशिश करें
ऑफिस में अधिकांश कर्मचारी दूसरे कर्मचारी की मदद करने में रूचि नहीं रखते हैं एवं ज्यादातर लोग अपने साथियों के काम में हाथ बंटाने से जी चुराते हैं. लेकिन अगर आप प्रोमोशन के मामले में वांछित सफलता चाहते हैं,तो हमेशा अपने सीनियर तथा जूनियर की मदद के लिए तत्पर रहें. इससे आपके बॉस की नजरों में आपकी छवि अच्छी होगी तथा वह आपसे प्रभावित होगा. किसी भी ऑफिस में टीम वर्क बहुत मायने रखता है और जहाँ टीम वर्क कल्चर का अभाव होता है वहां इसका खामियाजा किसी एक कर्मचारी को नहीं बल्कि पूरे डिपार्टमेंट को उठाना पड़ता है. अतः टीम में अपनी महता को बनाये रखने के लिए सदा अपने साथियों के काम में हाँथ बटाने के अतिरिक्त उनसे बेहतर सम्बन्ध बनाये रखना चाहिए.
अन्य लोगों की बातों पर हरगिज भरोषा नहीं करें
पूरा एक साल तक कोई कर्मचारी इस आशा में जीतोड़ मेहनत करता है कि उसे शायद 10-20 प्रतिशत तक अप्रेजल मिल जाए. लेकिन कभी कभार ऐसा देखने में आता है कि आपके कुछ मित्र या साथी आपको इस सम्बन्ध में गलत सूचना देते हैं,जिससे कई बार आपकी ऑफिस की दोस्ती इस राह में एक बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो जाती है. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखिये कि आपके काम के बीच आपकी दोस्ती नहीं आने पाए. कभी भी किसी दूसरे की बात में नहीं आना चाहिए. हमेशा सूझबूझ के साथ अपना काम ईमानदारी से करें तथा ऑफिस पोलिटिक्स से भी वाकिफ रहें. मौका मिलने पर हर सुनहरे अवसर का भरपूर फायदा उठायें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation