मेघालय बेसिन विकास प्राधिकरण (MBMA), मेघालय सरकार ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से चलाये जा रहे “कम्यूनिटी बेस्ड फॉरेस्ट मैनेजमेंट एण्ड लाइवीहुड्स इंप्रूवमेंट इन मेघालय” प्रोजेक्ट के लिए संविदा के आधार पर मैनेजर, प्रोग्राम एसोशिएट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निधारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 15 जनवरी 2020 तक आवेदन जमा करा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2020 को शाम 5 बजे तक
पदों का विवरण
- मैनेजर (NRM): 02 पद
- टेक्निकल स्पेशलिस्ट (GIS/RS): 01 पद
- टेक्निकल स्पेशलिस्ट (ड्रोन): 01 पद
- प्रोग्राम एसोशिएट (NRM): 02 पद
- प्रोग्राम एसोशिएट (GIS): 03 Posts
- प्रोग्राम एसोशिएट (मॉनिटरिंग एवं इवैल्यूएशन): 03 पद
- प्रोग्राम एसोशिएट (फाइनेंस एवं एकाउंट्स): 33 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
मैनेजर (NRM): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट एवं गवर्नेंस, इन्वार्यमेंटल स्टडीज, फॉरेस्ट्री, इन्वार्यमेंटल एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बॉटनी, माइक्रोबॉयोलॉजी, जूलॉजी, इन्वार्यमेंटल इंजीनियरिंग या अन्य सम्बन्धित विषय के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. साथ ही, सम्बन्धित कार्य का न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव आवश्यक है.
Programme Associate (NRM): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट एवं गवर्नेंस, इन्वार्यमेंटल स्टडीज, फॉरेस्ट्री, इन्वार्यमेंटल एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बॉटनी, माइक्रोबॉयोलॉजी, जूलॉजी, इन्वार्यमेंटल इंजीनियरिंग या अन्य सम्बन्धित विषय के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 0-1 वर्ष का अनुभव आवश्यक होना चाहिए.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निधारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ अपने आवेदन 15 जनवरी 2020 तक इस पते पर भेजें - मेघालय बेसिन विकास प्राधिकरण (MBMA) कार्यालय, मेघालय सरकार, C/o मेघालय स्टेट हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कैंपस, नोंगरिम हिल्स, शिलाँग, मेघालय – 793003 या बेसिन डेवेलपमेंट यूनिट (BDU) / डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (DPMU), 11 (इलेवेन) डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स, मेघालय.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक
----
लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
परमाणु उर्जा विभाग में निकली 78 स्टेनो, UDC, ड्राइवर, टेक्निशियन, ऑफिसर पदों की सरकारी नौकरी
BEL भर्ती 2020: डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 2 जनवरी तक करे अप्लाई
राजस्थान पुलिस भर्ती 2019: 5000 कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू @police.rajasthan.gov.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation