आजकल हम ज़्यादातर यह देखते हैं की स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन लेते हैं और अपने चार साल लगाकर बड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई पूरी कर लेते हैं लेकिन, उन्हें आगे अपना करियर बनाने के लिए सही राह नहीं मिल पाती. ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि अक्सर स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के बाद पता चलता है की उनका इंटरेस्ट उनकी पढ़ाई से हटकर है और वो फिर असमंजस में आ जाते हैं की उनका करियर आखिर किस राह पर जाएगा. हम यह भी देखते है की प्रमुख संस्थानों से इंजीनियरिंग करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी फील्ड बदल कर करियर बनाने लग जाते हैं. यहां पढ़िए और जानिए कौन-कौन से क्षेत्रों में इंजीनियरिंग कर चुके छात्रों ने अपना करियर बनाया और भविष्य में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स किन करियर्स को चुन सकते हैं –
इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर – स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने के बाद आगे भी कोर इंजीनियरिंग (मास्टर्स डिग्री) में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. इससे उनके करियर के लिए अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वो अपने चुने हुए क्षेत्र में एक कामयाब करियर बना सकते हैं. इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी भी इंजीनियरिंग शाखा की इंडस्ट्री में कभी डिमांड कम नहीं होती. इसलिए अधिकतर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में अपना करियर स्थापित करना चाहते हैं.
मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर – इंजीनियरिंग करने के बाद बहुत से छात्र कुछ अलग सीखना चाहते हैं जिससे उनकी करियर प्रोफाइल अच्छी बने, इसलिए वो MBA या PGDM जैसे कोर्सेज़ करना पसंद करते हैं; ऐसा इसलिए भी है की आजकल इंडस्ट्री में मैनेजर लेवल पर काफ़ी डिमांड है क्यूंकि किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए बुद्धिमता और सरंचना दोनों ही बहुत ज़रूरी है. और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अगर मैनेजमेंट कोर्स करते हैं तो उनमे यह दोनों गुण होंगे और उनकी डिमांड हर इंडस्ट्री में बनी रहेगी.
बैंकिंग क्षेत्र में करियर – बैंक्स अब केवल एक छत के नीचे पैसो का लेन-देन नहीं रह गया है. अब बैंकिंग सेक्टर में काफ़ी बड़े-बड़े बदलाव आ चुके हैं जैसे की इंटरनेट बैंकिंग, ATM, कोर बैंकिंग सलूशन, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल पेमेंट apps, आदि. इसके लिए टेक्नोलॉजी समझने वाले स्टूडेंट्स की मांग बहुत ज़्यादा है. क्यूंकि बैंकिंग में टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ-साथ सिक्यूरिटी रिस्क और डिजिटल सर्विसेज भी बढ़ गयी है इसलिए ऐसे में इंजीनियर स्टूडेंट्स की बहुत ही भारी मात्रा में डिमांड है.
IT और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर – कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की हमेशा ही डिमांड बनी रहती है क्यूंकि अब जब सारे व्यवसाय डिजिटल हो चुके है यानिकी इंटरनेट के ज़रिए कार्य होता है तो लगातार कंप्यूटर इंजीनियर छात्रों के लिए काफ़ी अवसर प्रदान किए जाते हैं. पिछले कुछ वर्षो से स्टार्टअप ट्रेंड चल रहा है जिसमे सॉफ्टवेर इंजिनियर, एप्प डेवलपर्स, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, डिजाइनिंग आदि जैसे करियर्स के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़े हुए छात्रों की मांग बढ़ती जा रही है.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या सरकारी नौकरियां – इसके अलावा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपना करियर सरकारी नौकरी जैसे IAS, IPS, रेलवे (DMRC) आदि या फिर GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) देकर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग जैसेकी ONGC, इंडियन आयल, गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL), स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) आदि में अपना करियर बना सकते हैं.
अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप – इसके अलावा जो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स कोई प्राइवेट जॉब या सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते हैं वो अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. आजकल इंडिया में टेक स्टार्टअप बहुत ट्रेंडिंग है जहां IITians ने अच्छी शुरुआत की है जिससे काफ़ी प्रेरणा मिलती है और, इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स भी अपनी पढ़ाई को ऐसे अच्छे से प्रयोग कर सकते हैं.
क्रिएटिविटी या आर्ट के क्षेत्र में करियर – हम आजकल काफ़ी सारे ऐसे IITians को देखते हैं जो अपना करियर इंजीनियरिंग से हटकर कला या क्रिएटिविटी से जुड़े क्षेत्र में बना रहे हैं. स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढाई करते-करते ही अपनी प्रतिभा को पहचान लेते हैं और ऐसा कई IITians जैसेकी चेतन भगत और अमोल पराशर जो अब इंजीनियरिंग छोड़ कर राइटिंग करते हैं, या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी करने वाले विपुल गोयल हो, या फोटोग्राफी की दुनिया में अपना नाम बना चुके देवेन्द्र पुरबिया का उदाहरण ही लीजिए.
निष्कर्ष: इन सभी करियर विकल्पों को पढ़कर आप यह जान सकेंगे की इंजीनियरिंग डोमेन किसी भी तरह से स्टूडेंट्स को प्रतिबंधित नहीं करता. और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपनी फील्ड से हटकर भी अच्छा और कामयाब करियर बना सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation