अक्सर हम अपनी ग्रोथ तथा अपना वर्क ऐनवायरमेंट बदलने के लिए अपनी जॉब चेंज करते हैं और कुछ हद तक यह सही भी है| लेकिन हमें इस इस बात का बिलकुल अंदाज़ा नहीं होता कि हमारी नई जॉब और वहां का माहौल कैसा होगा और अगर आपको वहां का माहौल या वहां काम करना अच्छा नहीं लगता तो कुछ ही दिनों में आप इस नौकरी से परेशान हो जाते हैं और उस नौकरी से नफरत करने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप कुछ तरीकों को अजमा कर अपने परेशानी को दूर कर सकते हैं और आराम से काम कर सकते हैं।
पता करें नई जॉब में परेशानी का कारण:
अगर नई जॉब में आते ही कुछ दिनों में आपका मन काम करने में न लगे या आपको वहाँ काम करना अच्छा नहीं लग रहा है तो सबसे पहले इस बात का पता लगाने की कोशिश करें कि आपको परेशानी किस चीज से है और उससे परेशानी क्यों हो रही है ? उसके बाद उसका हल निकालने की कोशिश करें l अगर वो दिक्कत इगनोर की जा सकती है तो उसे इग्नोर करे, क्योंकि हर जगह का माहौल और काम करने का तरीका अलग होता है l थोड़ा टाइम दें या अगर आपने अपनी फील्ड चेंज की है और आप नए फील्ड में जॉब कर रहें हैं तो आपको शायद अन्य चीजों को समझने में समय लग सकता है | ऐसी परिस्तिथियों में आपको बस संयम से काम लेना चाहिए|
लम्बे गैप के बाद जॉब पाने में हो रही है मुश्किल: ज़रूर अपनाएं ये टिप्स
मैनेजर से करें बात
हम जब नई जगह जॉब ज्वाइन करतें हैं तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | ऐसे में अगर आपको कोई भी बात परेशान करती है, तो इसके बारे में अपने मैनेजर से चर्चा करें और इस बात का खास ख्याल रखें कि जब भी आप काम को लेकर किसी तरह की परेशानी में हैं, तो सीधे मैनेजर से इस बात पर चर्चा किया करें l किसी और से चर्चा करने से कोई निष्कर्ष नही निकलता । मैनेजर आपके सभी कंफ्यूजन मिटाने में काफी मदद कर सकतें हैं तथा एक सही दिशा बता सकतें हैं|
नई जॉब के अनुरूप थोड़ा ढलने की कोशिश करें- नई जॉब में आप एकदम से कोई फैसला नहीं ले सकते, जैसे कि, आप उस जॉब के अनुकूल हैं या नहीं और खास तौर पर तब अगर आपने नई जॉब की शुरुआत के साथ नई पारी की शुरुआत की हो l लेकिन अगर आपको काम में मजा नहीं आ रहा है, तो ऐसे में अपने आपको थोड़ा समय देना चाहिए| नई जगह पर नया काम होता है, जिसे सीखने में और खुद को उसके अनुसार ढालने में समय लगता है,ज़रूरी नहीं कि आप एकदम से किसी भी काम में पूरी तरह ढल जाएँ, इसलिए नई जॉब में खुद को थोड़ा समय देना बेहद जरूरी है।तभी आप समझ सकेंगे कि यह जॉब प्रोफाइल आपके लिए सही है या नहीं |
कुछ इस तरह अपने पैशन को बदलें प्रॉफेशन में
आत्मनिरीक्षण करें:
अपना आत्मनिरीक्षण करें और पता लगाने की कोशिश करें कि आपके अन्दर ऐसी कौन सी कमियाँ थी या ऐसी क्या वजहें रही जिसके कारण आपको नौकरी छोडनी पड़ी या आपकी नौकरी गई। अपनी उन कमियों को दूर करें, उन वजहों को ख़त्म करें। अगर जरूरी हो तो नये स्किल्स सीखें और अपनी प्रतिभा को निखारें l इससे भी आपके नई जॉब में काफी हद तक मदद मिलेगी।
जॉब चेंज कर लें:
अगर आपको कोई ऐसी दिक्कत हो रही है, जिसका जॉब छोड़ने के अलावा कोई समाधान नहीं है तो आप नौकरी छोड़ दें कारण कि अगर आप खुद को परेशानी में रख कर मज़बूरी में काम कर रहें हैं तो ऐसा करना सही नहीं है। अगर हो सके तो कुछ दिन बात को इग्नोर करते हुए दूसरी नौकरी ढूंढ लें या फिर अपने पुराने ऑफिस में नौकरी के लिए बात कर लें l बिना किसी आप्शन के जॉब छोड़ने की गलती न करें। अगर पुरानी कंपनी वापस लेने को तैयार हो जाती है तो वहां वापस ज्वाइन कर लें l ऐसा करना आपके लिए लाभदायक होगा क्योंकि वहां के काम करने के माहौल से आप वाकिफ होंगे l आप चाहें तो पुरानी कंपनी में ही अपने रूचि के अनुसार जॉब के लिए बात कर सकतें हैं |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation