उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने UP Board कक्षा 9 से कक्षा 12 में NCERT पाठ्यक्रम अपनाने के बाद 2018-2019 के छात्रों के लिए revised सिलेबस भी प्रदान किया है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कक्षा-12 व्यापारिक संगठन एवं पत्र–व्यवहार विषय का सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं तथा साथ ही साथ हम आपको यह भी बतायेंगे कि पाट्यक्रम में हुवे इस परिवर्तन के कारण कक्षा-12 व्यापारिक संगठन एवं पत्र–व्यवहार विषय में गत वर्ष के मुताबिक क्या नएबदलाव हैं.
गत वर्ष तक छात्रों को इस विषय के दो पेपर्स की परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता था. प्रथम पत्र तथा द्वितीय पत्र, अर्थात प्रत्येक प्रश्न पत्र 50 अंकों का होता था जिसके लिए छात्रों को प्रत्येक पत्र हो हल करने के लिए 3 घंटे का समय एग्जाम में दिया जाता था.
परन्तु 2018-2019 के नए सत्र में छात्रों को केवल 100 अंक के एक ही पत्र की परीक्षा देनी होगी. जिसमें छात्रों को न्यूनतम 33 अंक उत्तिर्ण होने के लिए प्राप्त करना होगा. इस परीक्षा की समयावधि 3 घंटे की होगी.
यहाँ हम आपको पहले UP Board कक्षा 12वीं व्यापारिक संगठन एवं पत्र–व्यवहार विषय का revised सिलेबस प्रदान कर रहे हैं. revised सिलेबस के खत्म होते ही हम आपको इस आर्टिकल में गत वर्ष का भी सिलेबस उपलब्ध करायेंगे ताकि आप बदले हुवे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ सकें तथा इसके अनुसार अपने पढ़ाई की रणनीति अभी से तैयार कर सकें.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-12 व्यापारिक संगठन एवं पत्र–व्यवहार
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य–पुस्तकें
इस विषय में केवल एक प्रश्न-पत्र 100 अंकों का और समय 3 घंटे का होगा.
इकाई-1. देशी व्यापार, बीजक व बिक्रय विवरण तैयार करना (हिन्दी अथवा अंग्रेजी में)। (15)
इकाई-2. विदेशी व्यापार बीजक एवं आयात निर्यात व्यापार। (15)
इकाई-3. व्यवसाय प्रबन्ध, क्षेत्र एवं महत्व। प्रबन्धक के कार्य, व्यापारिक कार्यालय की कार्यविधि नस्तीकरण की मुख्य प्रणालियां। (20)
इकाई-4. व्यापारिक-पत्र। (10)
इकाई-5. शासकीय-पत्र। (10)
इकाई-6. नियुक्ति हेतु प्रार्थना-पत्र समाचार-पत्रों में प्रकाशनार्थ रिपोर्ट एवं विज्ञप्ति। (10)
इकाई-7. पूंजी बाजार का अर्थ संगठन, समस्यायें एवं नियंत्रण। पूंजी बाजार सम्बन्धी शब्दावली। (20)
पढ़ाई में कैसे नहीं लगेगा मन, अपनाएं ये 5 तरीके
पुस्तकें–
कोई पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान अनुरूप उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
गत वर्ष का सिलेबस नीचे उपलब्ध है:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-12 व्यापारिक संगठन एवं पत्र–व्यवहार
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य–पुस्तकें
इस विषय में दो प्रश्न-पत्र होंगे तथा प्रत्येक के अंक 50 और समय तीन घंटे का होगा-
प्रथम प्रश्न–पत्र (50 अंक)
- देशी व्यापार, बीजक व बिक्रय विवरण तैयार करना (हिन्दी अथवा अंग्रेजी में)। (15)
- विदेशी व्यापार बीजक एवं आयात निर्यात व्यापार। (15)
- व्यवसाय प्रबन्ध, क्षेत्र एवं महत्व। प्रबन्धक के कार्य, व्यापारिक कार्यालय की कार्यविधि नस्तीकरण की मुख्य प्रणालियां। (20)
द्वितीय प्रश्न–पत्र (50 अंक)
- इकाई-1. व्यापारिक-पत्र। (10)
- इकाई-2. शासकीय-पत्र। (10)
- इकाई-3. नियुक्ति हेतु प्रार्थना-पत्र समाचार-पत्रों में प्रकाशनार्थ रिपोर्ट एवं विज्ञप्ति। (10)
- इकाई-4. पूंजी बाजार का अर्थ संगठन, समस्यायें एवं नियंत्रण। पूंजी बाजार सम्बन्धी शब्दावली। (20)
पुस्तकें–
कोई पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान अनुरूप उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
SC/ST/OBC छात्रों के लिए बिहार स्टेट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation