आज हम आपको UP Board कक्षा 12 कंप्यूटर विषय का सिलेबस यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. UP Board के पाठ्यक्रम में हुवे बदलाव के कारण कक्षा 12 कंप्यूटर विषय के पाठ्यक्रम में जो परिवर्तन आया है, उसे छात्र अच्छी तरह यहाँ समझ सकते हैं. NCERT के सिलेबस को UP Board में अपनाने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब छात्रों को किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अलग से पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. क्यूंकि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का सिलेबस NCERT बेस्ड होता है, अर्थात UP Board के छात्रों को अपने सिलेबस के अलावा भी NCERT का सिलेबस पढ़ना पड़ता था. जिस कारण CBSE के छात्रों की तुलना में UP Board के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधित मेहनत करनी पड़ती थी.
अब यदि हम बात करें कंप्यूटर विषय की तो इसमें सबसे बड़ा लाभ यह है कि गत वर्ष तक छात्रों को इस विषय के दो अलग-अलग पेपर की लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी तथा प्रत्येक प्रश्न-पत्र 30, 30 अंकों का होता था, लेकिन अब पाठ्यक्रम में NCERT सिलेबस अपनाने के कारण कक्षा 12 के मानविकी, वैज्ञानिक तथा वाणिज्य वर्ग के छात्रों को अब कंप्यूटर विषय का केवल एक ही पेपर तैयार करना होगा तथा प्रश्न पत्र 60 अंकों का होगा. इसके अतिरिक्त 40 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी. प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु तीन घंटे की समयावधि निर्धारित होगी. उत्तीर्ण होने के लिये परीक्षार्थी को लिखित, प्रयोगात्मक तथा योग में न्यूनतम क्रमशः 20, 13 तथा 33 अंक प्राप्त करने होंगे.
यहाँ हम आपको कंप्यूटर विषय का पूरा revised सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं तथा यह सिलेबस कक्षा 12 मानविकी, वैज्ञानिक तथा वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए है:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-12 कम्प्यूटर
(मानविकी, वैज्ञानिक तथा वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए)
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य–पुस्तकें
प्रथम प्रश्न–पत्र (30 अंक)
इकाई-1. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्रामिंग (04 अंक)
- सॉफ्टवेयर से परिचय
- सॉफ्टवेयर एवं उसके प्रकार
- ऑपरेटिंग सिस्टम एवं उसके प्रकार
- लाइनेक्स एवं उसके विभिन्न स्वरूप
इकाई-2. प्रोग्रामिंग (10 अंक)
- कम्प्यूटर समस्या-समाधान तकनीकी के रूप में प्रोग्रामिंग के विभिन्न चरण
- एलगौरिथिम, फ्लोचार्ट, सूडोकोड्स एवं डिसीजन टेबिल
इकाई-3. प्रोग्रामिंग भाषायें (06 अंक)
- ली लेविल लैंग्वेज : मशीन एवं एसेम्बली
- हाई लेविल लैंग्वेज
- क्म्पाइलर एवं एन्टरप्रेटर्स
- फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज (4 GLs)
इकाई-4. एच०टी०एम०एल० प्रोग्रामिंग (10 अंक)
- वेब पेज एवं वेब साइट्स की अवधारणा
- एच०टी०एम०एल० से परिचय एवं उनका स्वरूप
- एच०टी०एम०एल० टैग्स द्वारा साधारण वेब पेज का निर्माण
- वेब पेज मे टेक्स्ट को फॉरमेट एवं हाईलाइट करना
- वेब पेज में हाइपर लिंक बनाना
इकाई-5. ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग (08 अंक)
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग से परिचय
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग की आवश्यकता
- ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग के लक्षण एवं तत्व
- क्लास, ऑब्जेक्ट, इनहैरिटेन्स, आपरेटर ओवरलोडिंग आदि से परिचय
- स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग एवं ऑब्जेक्टस ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग में अन्तर
इकाई-6. सी ++ (C++) प्रोग्रामिंग (08 अंक)
- सी ++ (C++) से परिचय एवं उसकी विशेषताएं
- करेक्टर सेट
- टोकन्स
- स्ट्रक्चर ऑफ प्रोग्राम्स
- डेटाटाइप्स, कौन्सटेन्ट्स एवं वैरियेविल्स
- ऑपरेटर्स एवं एक्सप्रेशन्स
- इनपुट एवं आउटपुट आपरेशन्स
- कट्रोल स्टेटमेंट्स
- IF ELSE
- WHILE LOOP, FOR LOOP एवं उनकी नेस्टिंग (nesting)
- CASE, BREAK एवं CONTINUE
इकाई-7. सी++ प्रोग्रामिंग (एडवांस्ड प्रोग्रामिंग) (08 अंक)
- क्लासेज तथा ऑब्जेक्ट्स
- कन्स्ट्रक्टर्स एण्ड डेस्ट्रक्टर्स
- फंक्शन
- फंक्शन्स ओवरलोडिंग
- Arrays
- Inheritance
- Exception Handing का परिचय
- Pointers का परिचय
इकाई-8. डाटाबेस कन्सेप्ट (06 अंक)
- डाटाबेस की अवधारणा
- रिलेशनल डाटाबेस
- नार्मलाइजेशन
- स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) का परिचय
कम्प्यूटर प्रयोगात्मक (40 अंक)
प्रयोगात्मक परीक्षा में विद्यार्थी के लिए H.T.M.L. तथा C++ की प्रोग्रामिंग की परीक्षा होगी जिसमें दो प्रश्नों का उत्तर (1- H.T.M.L. तथा 2-C++) प्रोग्राम की संरचना एवं टेस्टिंग (Testing) की जायेगी और इसके साथ मैौखिक परीक्षा (VIVA) भी होगा।
अंकों का विभाजन निम्नवत् होगा
- HTML का प्रयोग (10 अंक)
- C++ का प्रयोग (20 अंक)
- मौखिक (VIVA) (10 अंक)
कुल अंक (40 अंक)
कम्प्यूटर
अधिकतम अंक-40
न्यूनतम उतीर्णाक-13
समय-3 घण्टे
बाह्य मूल्यांकन– (20 अंक)
- दो प्रयोग (एक C तथा एक C++) (2×8) (16 अंक)
- प्रयोग आधारित मौखिकी- (04 अंक)
आंतरिक मूल्यांकन– (20 अंक)
- मिनी प्रोजेक्ट (वर्ड स्प्रेडशीट, DBMS, ACCESS में से किसी एक के आधार पर) (08 अंक)
- प्रोजेक्ट आधारित मौखिकी- (04 अंक)
- सत्रीय कार्य- (08 अंक)
पढ़ाई में कैसे नहीं लगेगा मन, अपनाएं ये 5 तरीके
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे, इन विद्यालयों के सम्बन्धित विषयों के अध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा आन्तरिक परीक्षक रूप में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को पचास प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे, शेष पचास प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होंगे।
पाठ्य–पुस्तक–
कोई पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान विषय अध्यापक के परामर्श से पाठ्यक्रम के अनुरूप उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
पाठ्य–पुस्तकें–
कम्प्यूटर विषय के लिये निम्नलिखित पुस्तकें निर्धारित की गयी हैं:-
- फन्डामेन्टल्स ऑफ़ कम्प्यूटर – बी० राजारमन
- लेट अस सी – यशवन्त कालेलकर
- इंट्रोडक्टरी कम्प्यूटर साइंस (वाल्यूम-1) – ए० के० शर्मा
- इंट्रोडक्टरी कम्प्यूटर साइंस (वाल्यूम-1) – वी०पी० जग्गी एवं सुषमा जैन
- प्रोग्रामिंग इन सी – बाला गुरूस्वामी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation