भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- गांधीनगर ने भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान (इसरो) के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (सैक) के साथ अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में में शोध कार्यक्रम को साझा करने का निर्णय लिया है.
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक सुधीर के जैन और सैक के निदेशक ए एस किरन ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद यह बात कही. इस कार्यक्रम के तहत आईआईटी- गांधीनगर के छात्र सैक में इंटर्नशिप कर सकेंगें. साथ ही सैक के वैज्ञानिक आईआईटी- गांधीनगर में शिक्षण कार्य भी कर सकेंगें.
प्रो. जैन ने कहा कि यह दो प्रतिष्ठित संस्थानों का संयुक्त उद्यम होगा, जिससे छात्रों और शोध कार्यक्रमों में लगे देश के अग्रणी वैज्ञानिकों को फायदा होगा.
साथ ही सैक- निदेशक ए एस किरन ने कहा कि दोनो संस्थानों के संयुक्त प्रयासों को काफी फायदा पहुँचेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation