राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), एनआरएचएम, ओडिशा ने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्रों (DEICs) के अंतर्गत 6 जिलों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 10 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं. एनआरएचएम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों, विशेषकर गरीब महिलाओं और बच्चों की समान, सस्ती, जवाबदेह और कारगर प्राथमिक हेल्थकेयर तक पहुँच बढ़ाना है.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 10 अक्तूबर 2013
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
• पीडीऐट्रीशियन : 1 पद
• मेडिकल ऑफिसर : 1 पद
• डेंटल डॉक्टर : 1 पद
• फिजियोथेरेपिस्ट : 1 पद
• ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट : 1 पद
• साइकोलॉजिस्ट : 1 पद
• ऑप्टोमीट्रिस्ट : 1 पद
• अर्ली इंटरवेंशनिस्ट-कम-स्पेशल एजुकेटर-कम-सोशल वर्कर : 1 पद
• लेबोरेटरी टेक्नीशियन : 2 पद
• डेंटल टेक्नीशियन : 1 पद
• डिस्ट्रिक्ट RBSK मैनेजर : 1 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर : 1 पद
पदों की कुल संख्या : 13 पद
आयु-सीमा
• पीडीऐट्रीशियन, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल डॉक्टर के लिए अभ्यर्थी की ऊपरी आयु-सीमा 1 अक्तूबर 2013 को 68 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, ऑप्टोमीट्रिस्ट, अर्ली इंटरवेंशनिस्ट-कम-स्पेशल एजुकेटर-कम-सोशल वर्कर, डेंटल टेक्नीशियन, डिस्ट्रिक्ट RBSK मैनेजर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थी की ऊपरी आयु-सीमा 1 अक्तूबर 2013 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• लेबोरेटरी टेक्नीशियन के लिए अभ्यर्थी की ऊपरी आयु-सीमा 1 अक्तूबर 2013 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
• पीडीऐट्रीशियन : एमएमबीएस के साथ पीडीऐट्रिक्स में एमडी और राज्य चिकित्सा पंजीकरण परिषद से वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है.
• मेडिकल ऑफिसर : एमएमबीएस या समकक्ष डिग्री और अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी की हो तथा राज्य चिकित्सा पंजीकरण परिषद से वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है.
• डेंटल डॉक्टर : डेंटल सर्जरी में स्नातक डिग्री और राज्य चिकित्सा पंजीकरण परिषद से वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है.
• फिजियोथेरेपिस्ट : फिजियोथेरेपी (बी.पी.टी.)/ऑक्यूपेशनल थेरेपी (बी.ओ.टी.) में स्नातक डिग्री.
• ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट : ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री.
• साइकोलॉजिस्ट : क्लिनिकल साइकोलॉजी या साइकोलॉजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमए.
• ऑप्टोमीट्रिस्ट : ऑप्टोमीट्री पाठ्यक्रम में डिप्लोमा या डिग्री.
• अर्ली इंटरवेंशनिस्ट-कम-स्पेशल एजुकेटर-कम-सोशल वर्कर : सोशल साइंस में स्नातक डिग्री या काउंसलिंग/हेल्थ एजुकेशन/मास कम्युनिकेशन में डिग्री/डिप्लोमा.
• लेबोरेटरी टेक्नीशियन : राज्य के किन्हीं तीन मेडिकल कॉलेजों/एआईसीटीए द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थानों में से किसी से डीएमएलटी पाठ्यक्रम.
• डेंटल टेक्नीशियन : डेंटल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
• डिस्ट्रिक्ट RBSK मैनेजर : सोशल साइंस/सोशल वर्क/रूरल डेवलपमेंट/रूरल मैनेजमेंट/एमबीए/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री.
• डाटा एंट्री ऑपरेटर : न्यूनतम 50% अंकों के साथ कोई स्नातक और कंप्यूटर पाठ्यक्रमों में न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि का पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा
वेतनमान
• रु. 40000/- प्रतिमाह पीडीऐट्रीशियन के लिए.
• रु. 28000/- प्रतिमाह मेडिकल ऑफिसर और डेंटल डॉक्टर के लिए.
• रु. 24000/- प्रतिमाह फिजियोथेरेपिस्ट के लिए.
• रु. 9500/- प्रतिमाह ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट, ऑप्टोमीट्रिस्ट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और डेंटल टेक्नीशियन के लिए.
• रु. 13000/- प्रतिमाह साइकोलॉजिस्ट और अर्ली इंटरवेंशनिस्ट-कम-स्पेशल एजुकेटर-कम-सोशल वर्कर के लिए.
• रु. 30888/- प्रतिमाह डिस्ट्रिक्ट RBSK मैनेजर के लिए.
• रु. 13200/- प्रतिमाह डिस्ट्रिक्ट RBSK मैनेजर के लिए.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन कैरिअर वेटेज, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अधर पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट : www.nrhmorissa.gov.in से आवेदन-पत्र डाउनलोड करके निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में 10 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
• हर दृष्टि से पूर्ण आवेदन-पत्र पर फोटोग्राफ चिपकाकर और उसके साथ आयु, जाति, शैक्षिक योग्यता आदि प्रमाणपत्रों की प्रतियाँ संलग्न करके डिस्ट्रिक्ट CDMOs को केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/कूरियर से भेजा जाना चाहिए.
• जिस लिफाफे में आवेदन-पत्र भेजा जाए, अभ्यर्थियों को उस पर " ________पद के लिए आवेदन" लिखना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation