जानकारी के साथ प्रश्न भी दें
आपका नया जोश नए कलेवर में पाया। खुशी हुई कि आप हम युवाओं के लिए इस तरह के बदलाव करते रहते हैं। मैग्जीन जोश केवल सामान्य ज्ञान ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण अध्ययन है। इतना ही नहीं यह मैग्जीन युवा विचारों को मूर्तरूप देने के साथ उन्हें कांफिडेंस से लबरेज करती है। आप हर एग्जाम की स्टोरी समय पर देते रहते हैं, लेकिन इसमें पूरी जानकारी का अभाव रहता है। आपसे आग्रह है कि आप इसके लिए अधिक स्पेस देकर परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के मॉडल प्रश्नपत्र भी प्रकाशित करें तो बेहतर होगा।
शलेश कुमार वर्मा
नया जोश से है अपेक्षा
आपका नया जोश बेहतरीन है, लेकिन कम पेज में रहने से काफी स्टोरी बच जाती है। आशा करता हूं कि बदलते कॅरियर के साथ आप भी युवाओं के लिए नई सामग्री देने की कोशिश करेंगे। ताकि यह पत्रिका युवाओं के लिए संग्रहणीय हो सके । मैंने 10+2 आर्ट्स स्ट्रीम से किया है। अगर आप मॉडलिंग के बारे जानकारी दें तो शायद मेरे लक्ष्य की पूर्ति हो जाए।
प्रवीन कुमार
बताएं सेल्फ एसेसमेंट के फार्मूले
समस्याओं का पिटारा सुलझाने वाली इस कॅरियर पत्रिका में यदि सेल्फ एसेसमेंट के फार्मूले से रिलेटेड कोई आर्टिकल प्रकाशित करें तो हमारे जैसे युवाओं को नई राह मिल सकती है। इसमें प्रकाशित हर आर्टिकल महत्वपूर्ण है लेकिन जोश पत्रिका में सेल्फ एसेसमेंट जैसा कोई आर्टिकल नहीं होता है। आप इस तरह की कोई स्टोरी प्रकाशित करें जिसमें युवा को खुद जांचने का अवसर मिले।
चंदन शर्मा
एक्सपर्ट्स के नंबर दें
जोश पत्रिका में कई एक्सपर्ट्स लिखते हैं। इस कारण हर स्टोरी अच्छी होती है, लेकिन हम पाठकों के साथ समस्या यह होती है कि एक्सपर्ट्स से बात नहीं हो पाती है। आपसे आग्रह है कि आप संबंधित एक्सपर्ट्स का कोई नंबर भी दें। इस कॅरियर पत्रिका के अध्ययन से राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम तथा आर्थिक, वाणिज्यिक परिदृश्य की नवीनतम जानकारी होने के साथ हर प्रतियोगी परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण नॉलेज मिलती है।
राजेश राणा
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation