जेईई एडवांस्ड 2014 का परिणाम 19 जून 2014 को घोषित किया जाएगा. छात्र आधिकारिक बेबसाइट www.jeeadv.iitd.ac पर अपना परिणाम देख सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा का परिणाम www.cbseresults.nic.in पर 2 May 2014 को घोषित किया जाएगा.
देखें- जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2014
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड)- 2014 का आयोजन सातों जोनल आईआईटीज के द्वारा किया गया था. शीर्ष 15000 अभ्यर्थियों को जेईई-मेन में उनके स्कोर के आधार पर जेईई- एडवांस्ड में बैठने का मौका दिया गया था. अधिक जानकारी के ले अभ्यर्थी www.jeemain.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं. आईआईटीज और आईएसएम- धनबाद में एक निश्चित रैंक से उपर रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation