नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) ने परास्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी निधारित प्रारुप पर 11 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह एक इंजीनियरिंग स्नातक पाठयक्रम है, जिसके अभ्यर्थी पॉरवर कंपनियों से जुड़ सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2014
एडमिशन प्रारंभ होने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2014
कार्यक्रम का विवरण
पाठ्यक्रम का नाम: सब-ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन में परास्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम अवधि: 52 सप्ताह
पाठ्यक्रम स्थान: पीएसटीआई, बेंगलुरु
कुल सीटें: 60
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता: बीटेक
आयु सीमा –कोई अयु सीमा नहीं
एडमिशन का आधार- बीटेक या बीई के अंकों के आदार पर
शुल्क
2.10000+एसटी@ 12/36%, गैर प्रायोजित अभ्यर्थियों के लिए
3,25000+ एसटी@12.36% प्रायोजित अभ्यर्थियों के लिए
आवेदन कैसे करें
संस्थान से आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क चुका कर प्राप्त कर सकते हैं.
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र निम्न पते पर भेज दें-
प्रधान निदेशक,
नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
सुबह्वमन्यपुरा रोड, बबांशकरी II स्टेज,
पीओ बाक्स नं. 8201, बेंगलुरु- 560070
ईमेल- pstinpti@yahoo.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation