पसंदीदा पेपर चुनने का मौका
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनीवर्सिटी में जल्द ही छात्रों को पसंदीदा पेपर चुनने का अवसर मिलेगा। यह इसलिए किया जा रहा है कि छात्रों को उस खास पेपर पर अध्ययन करने का भरपूर अवसर मिले। प्रोफेसरों का मानना है कि इससे पढाई को और सरल और सहज बनाया जा सकेगा।
इग्नू का कम्युनिटी कॉलेज
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनीवर्सिटी अमेरिका के कम्युनिटी कॉलेज के साथ साझेदारी करने जा रही है। यह साझेदारी दोनों देशों के बीच 2011 में की गई एक पहल का नतीजा है। इस साझेदारी का आने वाले समय में अच्छा परिणाम दिखाई देगा। इस संबंध में विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि विदेशी विश्वविद्यालय के साथ इस तरह की साझेदारी की जाती है, तो स्टूडेंट्स को भी विदेश एनवायरनमेंट का अनुभव मिलेगा, जो उनके व्यक्तित्व विकास में चार चांद लगा सकता है।
मैत्रेयी कॉलेज में दो नए कोर्स
दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज ने नए सत्र में दो नए एड-ऑन कोर्स शुरू किए हैं। यह कोर्स जर्नलिज्म और वेब डिजाइनिंग के हैं। इन दोनों कोर्सो की अवधि चार माह की है। इन कोर्सो को करने के बाद परम्परागत स्नातक करने वाले छात्रों को भी नौकरी के बेहतर अवसर मिल जाते हैं। एनवायरमेंट पर कोर्स नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन अर्बन एनवायरमेंटल मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है। यह कोर्स पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को सचेत करने का काम करेगा। इस कोर्स की शुरुआत करने के लिए नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी और सेंटर फार एनवायरमेंटल लॉ के बीच करार हुआ है।
भ्रष्टाचार मिटाने का पाठ
सीबीआइ स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार से लडने का पाठ पढा रही है। भ्रष्टाचार से लडाई की यह क्लास डेढ घंटे चलती है, जिसमें 9वीं से लेकर 11वीं कक्षा के छात्र और छात्राएं शामिल होते हैं। यह कार्यक्रम सीबीआइ की ट्रेनिंग विंग और इनफार्मेशन विंग के समन्वय से चल रहा है। इसकी शुरुआत जुलाई माह के अंत में की गई थी।
जोश डेस्क
न्यूज अपडेट
पसंदीदा पेपर चुनने का मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation