1. प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के कई दिनों के उपवास के बाद उनकी किडनी में कीटोन का स्तर बढने लगा। यह कीटोन लेवल क्या है?
(क) रक्त तथा पेशाब में एसीटोन व कुछ अम्लों की मात्रा
(ख) रक्त तथा पेशाब में एसीटोन व कुछ क्षार की मात्रा
(ग) रक्त तथा पेशाब में एलीटोन व कुछ अम्लों की मात्रा
(घ) रक्त तथा पेशाब में एलीटोन व कुछ क्षार की मात्रा
2. कीटोन स्तर के बढने का सामान्य अर्थ क्या है?
(क) ग्लूकोज की जगह शरीर में संचित वसा का टूटना
(ख) वसा की जगह शरीर में संचित ग्लूकोज का टूटना
(ग) सिर्फ प्रोटीन का टूटना
(घ) प्रोटीन की जगह शरीर में संचित ग्लूकोज का टूटना
3. निम्न में सही क्या है?
(क) नाइट्रिक आक्साइड-हंसने वाली गैस
(ख) सल्फर आक्साइड-हंसने वाली गैस
(ग) नाइट्रिक आक्साइड-भोजन को खराब होने से रोकना
(घ) नाइट्रस आक्साइड-भोजन को खराब होने से रोकना
4. विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित एक नवीन रिपोर्ट के अनुसार चंद्रमा की आयु पहले की अनुमानित आयु से 2 करोड वर्ष कम है। इस शोध के अनुसार चंद्रमा की आयु क्या है?
(क) 4.36 अरब वर्ष
(ख) 10.36 अरब वर्ष
(ग) 14.36 अरब वर्ष
(घ) 14.36 अरब वर्ष
सही उत्तर- 1.क, 2.क, 3.ग, 4.क
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के कई दिनों के उपवास के बाद उनकी किडनी में कीटोन का स्तर बढने लगा। यह कीटोन लेवल क्या है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation