एलएस की पात्रता
इस परीक्षा की खासियत है कि इसमें अधिक मार्क्स लानेवाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की सुविधा मिलती है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, तो स्कॉलरशिप के माध्यम से आप अपनी पढाई आसानी से कर सकते हैं। सीएसआईआर में साइंस के स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाते हैं, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और इनमें से कुछ को जूनियर रिसर्च फेलोशिप और शेष को नेट के लिए चुना जाता है। जेआरएफ में चुने गए स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है, जबकि नेट क्वालीफाई को स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंटस लेक्चरर या रीडर पद के योग्य होते हैं।
न्यूनतम उम्र 19 वर्ष
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस विषयों में स्नातकोत्तर अनिवार्य है। एससी, एसटी तथा समाज के विकलांग व्यक्तियों के लिए 50 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर होना जरूरी है। लेक्चरर पद की पात्रता प्राप्त करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है, वहीं जेआरएफ के लिए उम्र सीमा सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 19 और अधिकतम 28 वर्ष है, जबकि एससी, एसटी तथा विकलांग व्यक्तियों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट का प्रावधान है।
ऑब्जेक्टिव प्रश्न के तीन पार्ट
परीक्षा में प्रश्नपत्र के तीन पार्ट होंगे। पार्ट ए में जनरल साइंस, क्वांटिटेटिव रीजनिंग एंड एनालिसिस और रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट बी में सब्जेक्ट रिलेटेड ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट सी में से साइंटिफिक नेचर और कांसेप्ट से संबंधित प्रश्न रहेंगे। तीनों पार्ट की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी।
टाइम मैनेजमेंट है महत्वपूर्ण
बेहतर होगा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रश्नों को एक्यूरेसी के साथ हल करने का अभ्यास करें। परीक्षा में बेहतर अंक तभी ला सकते हैं, जब आपकी साइंस विषय पर पकड होगा। इस कारण सबसे पहले आप साइंस से रिलेटेड प्रश्नों को खूब हल करें। साइंस से संबंधित करेंट रिसर्च पर भी गहरी निगाह रखें। इस परीक्षा की तैयारी कुछ दिनों में संभव नहीं है। इसकी पूरी तैयारी आप तभी कर पाएंगे, जब आप प्लानिंग से तैयारी करेंगे।
पढें प्रामाणिक पुस्तक
बेहतर स्ट्रेटेजी यह होगी कि आप प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करें। उसके बाद संक्षिप्त नोट्स बनाएं और उसी को बार-बार पढें। बाजार में इसके लिए नोट्स भी मिलते हैं। आप इसकी भी सहायता ले सकते हैं। तैयारी के लिए महत्वपूर्ण अध्याय को एक जगह नोट भी कर सकते हैं। इसमें लगभग कुछ प्रश्न जनरल साइंस, मैथ, अर्थ साइंसेज एंड कम्प्यूटर से संबंधित होते हैं। इसकी तैयारी के लिए एनसीईआरटी की ग्यारहवीं और बारहवीं की साइंस पुस्तकों का गहन अध्ययन करें। आप कम्प्यूटर से प्रश्नों को डाउनलोड भी कर सकते हैं। प्राय: ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में अभ्यर्थियों के समक्ष तीन तरह के प्रश्न रहते हैं। पहला-आसान, दूसरा-50-50 और तीसरा लकी। आप अपनी सुविधा और सामर्थ्य के अनुसार प्रश्नों को हल कर सकते हैं।
CSIR EXAM आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च परीक्षा की तिथि : 23 जून, 2013 वेबसाइट : www.csirhrdg.res.in |
---|
विजय झा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation