यूँ तो क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक बनाना प्रत्येक खिलाड़ी के लिए उपलब्धि की बात होती है. लेकिन यदि कोई खिलाड़ी क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अपने 50वें या 100वें मैच में शतक बनाता है तो यह खुशी दुगुनी हो जाती है. भारत एवं श्रीलंका के बीच चल रहे वर्तमान टेस्ट सीरिज के दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने 50वें टेस्ट में शतक बनाया है और इस तरह अपने 50वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 7वें भारतीय एवं दुनिया के 36वें बल्लेबाज बन गए है. इस लेख में हम अपने 50वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 7 भारतीय खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी
1. पॉली उमरीगर
भारत के पूर्व कप्तान एवं दाएं हाथ के बल्लेबाज पॉली उमरीगर अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने दिसम्बर 1961 में इंग्लैंड के विरूद्ध कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 147 रन बनाए थे.
Image source: Rediffmail
पॉली उमरीगर का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 1948-1962
मैच: 59
पारी: 94
रन: 3631
उच्चतम स्कोर: 223
औसत: 42.22
100/50: 12/14
शून्य: 5 बार
2. सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान एवं लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने भी अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाया था. उन्होंने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के विरूद्ध ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की चौथी पारी में 221 रन बनाए थे.
Image source: Sportskeeda.com
सुनील गावस्कर का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 1971-1987
मैच: 125
पारी: 214
रन: 10122
उच्चतम स्कोर: 236 नाबाद
औसत: 51.12
100/50: 34/45
शून्य: 12 बार
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी
3. गुंडप्पा विश्वनाथ
भारत के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने जनवरी 1979 में विंडीज के विरूद्ध चेन्नई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 124 रन बनाए थे.
Image source: Sportskeeda.com
गुंडप्पा विश्वनाथ का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 1969-1983
मैच: 91
पारी: 155
रन: 6080
उच्चतम स्कोर: 222
औसत: 41.93
100/50: 14/35
शून्य: 10 बार
4. कपिलदेव
भारत के पूर्व कप्तान एवं हरफनमौला खिलाड़ी कपिलदेव ने भी अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाया था. उन्होंने 1983 में विंडीज के विरूद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे.
Image source: Alchetron
कपिलदेव का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 1978-1994
मैच: 131
पारी: 184
रन: 5248
उच्चतम स्कोर: 163
औसत: 31.05
100/50: 8/27
शून्य: 16 बार
टेस्ट मैचों में बिना शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
5. वी. वी. एस. लक्ष्मण
वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी थे. उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सिडनी में खेले गए मैच की पहली पारी में 178 रन बनाए थे.
Image source: WordPress.com
वी. वी. एस. लक्ष्मण का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 1996-2012
मैच: 134
पारी: 225
रन: 8781
उच्चतम स्कोर: 281
औसत: 45.97
100/50: 17/56
शून्य: 14 बार
6. विराट कोहली
भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी थे. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के विरूद्ध विशाखापत्तनम में खेले गए मैच की पहली पारी में 167 रन बनाए थे.
Image source: Sportskeeda.com
विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 2011-2017
मैच: 59
पारी: 100
रन: 4616
उच्चतम स्कोर: 235
औसत: 49.63
100/50: 17/14
शून्य: 5 बार
7. चेतेश्वर पुजारा
भारत के कलात्मक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें एवं अंतिम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3 अगस्त 2017 को श्रीलंका के विरूद्ध कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए मैच की पहली पारी में 133 रन बनाए थे.
Image source: News18.com
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट करियर: 2010-2017
मैच: 50
पारी: 84
रन: 4099
उच्चतम स्कोर: 206 नाबाद
औसत: 53.23
100/50: 13/15
शून्य: 3 बार
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation