जानिये क्रिकेट इतिहास की किस घटना के कारण फील्डिंग के नियम बने?

Apr 22, 2019, 12:41 IST

वर्ष 1980 के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग के लिए नियम नहीं बने थे. लेकिन 28 नवम्बर 1979  के दिन इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच “बेंसन एंड हेजेज” क्रिकेट सीरीज 1979-80 के एक मैच में एक घटना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में फील्डिंग के लिए नियम बनाने पर मजबूर कर दिया था. इस लेख में आप इस घटना और वर्तमान में फील्डिंग के लिए बनाये गए वर्तमान पॉवर प्ले के नियमों के बारे में जानेंगे.

Fielding Rules in Cricket
Fielding Rules in Cricket

क्या आप जानते हैं कि जब क्रिकेट का खेल अपने शुरूआती दौर में था तो केवल बोलिंग और बैटिंग के लिए नियम बनाये गये थे और फील्डिंग के लिए कोई नियम नहीं था, लेकिन क्रिकेट इतिहास की एक घटना ने क्रिकेट प्रशासकों को फील्डिंग के लिए भी नियम बनाने पर मजबूर कर दिया था?

क्रिकेट पूरी तरह से अनिश्चितताओं से भरा खेला माना जाता है इसमें सिर्फ एक गेंद वो कमाल कर देती है जो कि पूरे मैच के दौरान फेंकी गयीं 299 गेंदें नहीं कर पातीं हैं. इसलिए क्रिकेट के खेल में फैसला केवल अच्छी गेंदबाजी या अच्छी बल्लेबाजी के दम पर नहीं होता है बल्कि कई बार इस फैसले में फील्डिंग की बहुत ही अहम् भूमिका होती है.

fielding cricket

(कभी कभी इस तरह की फील्डिंग भी लगा दी जाती है)

किस देश के क्रिकेट खिलाडियों को सबसे अधिक मैच फीस मिलती है?

28 नवम्बर 1979  के दिन इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच “बेंसन एंड हेजेज” क्रिकेट सीरीज 1979-80 का दूसरा मैच चल रहा था. यह मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा था. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 211रन बनाये थे. इस मैच के बीच में बारिश हुई तो टारगेट को बदल दिया गया और वेस्टइंडीज को 47 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य दिया गया. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे.

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी इयान बॉथम कर रहे थे और पहली 5 गेंदों पर 7 रन बन गये थे और अब वेस्टइंडीज को आखिरी एक गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी. ध्यान रहे कि इयान बॉथम की गिनती उन गेंदबाजों में होती है जिन्होंने कभी भी “नो बॉल” नही फेकी है.

ian botham bolwler

इंग्लैंड सिरीज का पहला मैच हार चुका था इसलिए उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, इसलिए इंग्लैंड के कप्तान ने एक ऐसी फील्डिंग लगायी कि आने वाले इतिहास में क्रिकेट पूरी तरह से बदल गया.

इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रियरले ने चौका या छक्का रोकने के लिए टीम के “विकेट कीपर सहित” सभी 10 खिलाडियों को बाउंड्री पर लगा दिया. इस हालात में या तो दौड़कर 3 रन लिए सकते थे या फिर छक्का लगाकर मैच जीता जा सकता था. अंततः मैच का परिणाम इंग्लैंड में पक्ष में गया और वेस्टइंडीज केवल 2 रन से यह मैच हार गया.

हालाँकि इंग्लैंड के कप्तान द्वारा लगाई गयी इस तरह की फील्डिंग उस समय के नियमों का उल्लंघन नहीं थी क्योंकि उस समय यह तय नहीं था कि कितने खिलाड़ी बाउंड्री पर लगाये जा सकते हैं और कितने 30 गज के घेरे के अन्दर रहेंगे.

इस मैच की इस घटना ने सभी क्रिकेट प्रशासकों को चौकन्ना कर दिया और फील्डिंग के लिए नए नियम बनाने पर बाध्य कर दिया.

फील्डिंग के नियम मुख्य रूप से 1980 के दशक में बनने शुरू हुए थे और पहली बार फील्डरों की नियुक्ति से सम्बंधित नियमों को 1980 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये एक दिवसीय मैचों में लागू किया गया था.

वर्ष  1992 के वर्ल्ड कप में यह नियम बन गया कि पहले 15 ओवर में 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 खिलाड़ी ही बाहर रहेंगे और 16वें ओवर के बाद घेरे के बाहर 5 खिलाड़ी रखने की इजाजत होती थी; साथ ही पावरप्ले के दौरान दो खिलाड़ियों को कैचिंग पॉजीशन पर रहना भी जरूरी होता था.

ICC ने पॉवर प्ले से सम्बंधित नियम सबसे पहले 2005 में शुरू किये थे. ICC ने मैच में कुल 3 पॉवर प्ले को लागू किया था और पावर प्ले को 20 ओवरों का बना दिया गया था. ये तीन पावरप्ले थे;

1. अनिवार्य पावरप्ले (10 ओवर): इस दौरान फील्डिंग करने वाली टीम 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 2 फील्डर रख सकती थी.

2. बैटिंग पावरप्ले (5 ओवर): इस पावरप्ले में तीन क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के घेरे के बाहर रखा जा सकता है. साथ ही इस पावरप्ले को 40 ओवरों तक इस्तेमाल करना जरूरी होता था.

3. बॉलिंग पावरप्ले (5 ओवर): इस पावरप्ले में भी बॉलिंग पावरप्ले के नियम लागू होते थे. इस दौरान 30 गज के सर्कल के बाहर 3 से ज्यादा फील्डर नहीं हो सकते थे.

वर्तमान में अब नए नियम लागू कर दिए गए हैं. अब ऊपर लिखे गए तीनों पॉवर के स्थान पर पॉवर प्ले-1, पॉवर प्ले-2 और पॉवर प्ले-3 लागू किये जाते हैं.

अब 50 ओवरों के एकदिवसीय मैच में तीन पॉवर प्ले इस प्रकार हैं;

30 yard circle cricket

पॉवर प्ले-1: यह पॉवर प्ले 1 से 10 ओवरों के बीच लागू होता है जिसमें 30 गज के घेरे के बाहर केवल 2 खिलाड़ी रह सकते हैं.

पॉवर प्ले-2: यह पॉवर प्ले 11 से 40 ओवरों के बीच लागू होता है जिसमें 30 गज के घेरे के बाहर केवल 4 खिलाड़ी रह सकते हैं.

पॉवर प्ले-3: यह पॉवर प्ले 41 से 50 ओवरों के बीच लागू होता है जिसमें 30 गज के घेरे के बाहर केवल 5 खिलाड़ी रह सकते हैं.

अब T-20 मैच के लिए पॉवर प्ले में यह नियम लागू होता है;

T-20 मैच में केवल एक ही पॉवर प्ले होता है जो कि पहले 6 ओवर में लागू होता है. इन 6 ओवरों में 30 गज के बाहर केवल 2 खिलाड़ी ही रह सकते हैं. बाकी के 14 ओवरों के दौरान 5 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के बाहर रह सकते हैं. यही कारण है कि T-20 मैच में पहले 6 ओवर में अक्सर सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई होती है और अक्सर यह पॉवर प्ले ही तय कर देता है कि मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है.

fielding cricket 30 yard

इस प्रकार स्पष्ट है कि यदि 1979में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज मैच के दौरान यदि वह घटना ना घटी होती तो ऐसा मुमकिन था कि आगे और कई सालों तक क्रिकेट के लिए फील्डिंग के नियमों में कोई बदलाव ना किया जाता.

दरअसल क्रिकेट के हर क्षेत्र जैसे बैटिंग, फील्डिंग और बोलिंग में नए नियम इसलिए बनाये गये हैं ताकि इन सभी क्षेत्रों में खूब प्रतियोगिता हो और हर मैच लोगों को बखूबी रोमांच पहुंचाए.

जानिये ब्लाइंड खिलाड़ी क्रिकेट कैसे खेलते हैं?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News