अगर आप देश में आन्तरिक सुरक्षा कायम करने में सहयोगी बनने के साथ साथ देश को बाहरी शत्रुओं से मुक्त कराने में सहयोगी बनना चाहते हैं तो आपके लिए रक्षा एवं पुलिस क्षेत्र ढेरों नौकरियां हैं. जी हाँ रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ साथ कई राज्यों में आपके लिए नौकरियों का अवसर है. अगर पदों की संख्या की बात करें तो 20 हजार से भी अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
देश की प्रतिष्ठित ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) (ग्रेड II / एग्जीक्यूटिव) के रिक्त 1430 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 02 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ भारतीय सेना देश के विभिन्न जगहों में विभिन्न पदों पर भर्ती के रैलियों का आयोजन कर रही है. उदहारण के लिए भारतीय सेना दिल्ली कैंट में आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल समेत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आर्मी भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप इंटरमीडिएट पास युवा हैं और पुलिस बनना चाहते हैं तो बिहार में आपके लिए सुनहरा मौका है...जी हाँ बिहार पुलिस सिपाही के 9900 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है. बिहार पुलिस में सिपाही बनने के लिए प्रयासरत युवा इन रिक्तियों के लिए 31 जुलाई 2017 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2017 निर्धारित है.
इसके साथ ही झारखण्ड पुलिस विभाग आपके लिए बहुत सुनहरा मौका लेकर आया है. आपको आज हम 5000 से अधिक घोषित पुलिस जॉब्स के बारे में बताने जा रहे हैं. बस जरुरत है अब बिना देर किये आवेदन करने की और इन पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की.
आइये अब हम आपको झारखण्ड पुलिस विभाग में घोषित रिक्तियों की जानकारी देते हैं. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जनरल कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 2810 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 सितम्बर 2017 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बात यही नही रूकती JSSC आपके लिए और भी अवसर लेकर आया है. जी हाँ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विभागीय सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 1544 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भी आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 8 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही साथ झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पुलिस रेडियो सब-इंस्पेक्टर वायरलेस के रिक्त पदों पर भी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 2 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड SSC ने झारखण्ड पुलिस के विभिन्न शाखाओं में पुलिस रेडियो ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 अगस्त 2017 तक या इससे पहले आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हम आपको उपर उल्लिखित नौकरियों के साथ साथ अगस्त माह में घोषित अन्य पुलिस एवं डिफेन्स जॉब्स की जानकारी नीचे दे रहे हैं. आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सभी घोषित नौकरियों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय - कैंटोन्मेंट बोर्ड, ऑर्डिनेंस
- कैंटोन्मेंट बोर्ड, रुड़की में जरुरत है जूनियर क्लर्क पदों पर योग्य उम्मीदवारों की, ऐसे करें अप्लाई
- 10वीं पास के लिए 13 कैंटीन अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन
- सप्लाई डिपो ASC, लांसडाउन में ग्रुप सी के पदों के लिए करें आवेदन
- आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, रेड फ़ील्ड, कोयम्बटूर में हो रही है MTS पद पर भर्ती, करें आवेदन
- सिलेक्शन सेंटर नार्थ, रूपनगर (पंजाब) में कुक और अन्य 4 पदों के लिए करें आवेदन
- एक अप्लीकेशन से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में ऑफिसर बनने का मौका
इंडियन आर्मी
- आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, दिल्ली कैंट - 20 सितम्बर तक करें आवेदन
- आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, गुलबर्ग, कर्नाटक - 12 वीं पास 15 सितंबर तक करें अप्लाई
- आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, भिवानी - 12 वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
- आर्मी रिक्रूटमेंट रैली - सोल्जर क्लर्क, सोल्जर जनरल ड्यूटी समेत विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
- आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, नागपुर 4–17 अक्टूबर: 18 सितंबर तक करें अप्लाई
- सेना भर्ती रैली: 10वीं/12वीं पास हो सकते हैं शामिल, 18 सितम्बर के पहले करना होगा आवेदन
- मिलिट्री हॉस्पिटल में निकली है चौकीदार, ट्रेड्समेन मेट सहित अन्य 15 पदों पर वेकेंसी
इंडियन नेवी
- इंडियन नेवी में शोर्ट सर्विस परमानेंट कमीशंड ऑफिसर पदों की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- इंडियन नेवी भर्ती 2017, कमीशन ऑफिसर के पदों के लिए 25 अगस्त तक करें अप्लाई
एयर फोर्स
- इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप सी के लिए 95 वेकेंसी, 10 + 2 पास के लिए मौका
- इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप सी के लिए 95 वेकेंसी, 10 + 2 पास के लिए मौका
- भारतीय वायु सेना में कमीशंड ऑफिसर पद पाने का है युवाओं को अवसर, जल्द करें आवेदन
- इंडियन एयर फोर्स में कमीशंड ऑफिसर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
आइटीबीपी
पुलिस जॉब्स
- उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती: राज्य सरकार ने किये भर्ती नियमों में बदलाव, देखें ऑफिशियल नोटिस
- झारखण्ड में पुलिस रेडियो सब-इंस्पेक्टर वायरलेस की 100 वेकेंसी, 2 सितम्बर के पहले करें आवेदन
- MP व्यापम में सूबेदार एवं सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2017, 611 पदों हेतु करें अप्लाई
- पुलिस जॉब्स: 9900 सिपाही की भर्ती शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई
- हरियाणा SSC भर्ती 2017, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 1064 पदों के लिए 5 अक्टूबर तक करें अप्लाई
- हरियाणा SSC भर्ती 2017, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 1391 पदों के लिए 20 सितंबर तक करें अप्लाई
- 12वीं पास पायें 80 हजार तक वेतन: उत्तराखंड में फ़ॉरेस्ट गार्ड की 1200+ वेकेंसी के लिए करें आवेदन
- बड़ा मौका: 5000+ झारखण्ड पुलिस जॉब्स: कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, पुलिस रेडियो ऑपरेटर समेत विभिन्न पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation