भारत इस समय दुनिया के टॉप रिटेल मार्केट कारोबार वाले देशों में शामिल है और देश की कुल वर्क फोर्स का 8% से अधिक हिस्सा रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड से अपनी आजीविका कमाता है. देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 10% रिटेल मार्केट इंडस्ट्री से मिलता है. इस कारोबार में हर साल 15% से अधिक की वृद्धि हो रही है. भारत में इस कारोबार के लगातार विकास के अनेक कारणों में से कुछ प्रमुख कारण ग्लोबलाइजेशन, विशाल वर्क फोर्स, पर-कैपिटा इनकम में वृद्धि के साथ-साथ गुड्स एंड सर्विसेज की लगातार बढ़ती हुई मांग हैं. रिटेल मैनेजमेंट के कारोबार में होलसेलर (थोक विक्रेता) या मैन्युफैक्चरर से सामान खरीद कर कस्टमर को बेचना प्रमुख रूप से शामिल है.
रिटेल मैनेजमेंट के बारे में जानकारी
रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जो विभिन्न रिटेल स्टोर्स से कस्टमर्स को, उनके इस्तेमाल के लिए जरूरत की वस्तुएं खरीदने में मदद करती है. इस प्रक्रिया में कस्टमर्स को रिटेल स्टोर में बुलाने से लेकर उन्हें सारी जरुरी ख़रीददारी की सुविधा उपलब्ध करवाने से जुड़े अनेक कार्य शामिल होते हैं. रिटेल मैनेजमेंट से कस्टमर्स का काफी समय बच जाता है क्योंकि एक ही छत के नीचे उन्हें अपनी जरूरत का सारा सामान एक ही बार में मिल जाता है.
भारत में रिटेल मैनेजमेंट का कारोबार शुरू करने के विशेष टिप्स
• सबसे पहले आपको अपने सेलेबल प्रोडक्ट और उस प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरर या होलसेलर की पहचान करके सारी जरुरी जानकारी जुटानी होगी.
• हमारे देश में आप रोडसाइड, प्राइवेट कारों, घरों आदि कहीं से भी गुड्स या प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं और उन्हें शॉप्स या कस्टमर्स को बेच सकते हैं.
• आप अपने कारोबार का रजिस्ट्रेशन करवा लें और एक बैंक अकाउंट खोल कर सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लें.
• अब आप रिटेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन अगर आपको रिटेल मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी है तो आप अपने कारोबार में बड़ी आसानी से सफलता प्राप्त कर लेंगे.
भारत में रिटेल मैनेजमेंट के प्रमुख कोर्सेज और निर्धारित योग्यता
जिन स्टूडेंट्स ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास पास की हो, वे स्टूडेंट्स रिटेल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड से संबद्ध इन एकेडेमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज में रिटेल मैनेजमेंट की प्रोसेस, टेक्निक्स और प्रैक्टिकल एप्रोचेज को अच्छी तरह समझाया जाता है. हमारे देश में रिटेल मैनेजमेंट से संबद्ध प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
• रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
• रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री
• फैशन रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री
• रिटेल मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
• रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
• फैशन रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
• रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
• रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट कोर्सेज
• रिटेल सेल्स में लीडरशिप के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
भारत के इन टॉप इंस्टीट्यूट्स/ यूनिवर्सिटीज से करें रिटेल मैनेजमेंट के विभिन्न कोर्सेज
• सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़, पुणे
• एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा
• केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
• प्रिंस एलएन वेलिग्कर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुम्बई
• आंध्र यूनिवर्सिटी
इन टॉप इंटरनेशनल कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज से करें विभिन्न रिटेल मैनेजमेंट कोर्सेज
• यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा
• पर्ड्यू यूनिवर्सिटी
• सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी
• ईस्टर्न केंटकी यूनिवर्सिटी
• फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
भारत में रिटेल मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्न करियर ऑप्शन्स
• रिटेल मैनेजर
• रिटेल एग्जीक्यूटिव
• रिटेल डायरेक्टर
• स्टोर मैनेजर
• प्रोडक्ट मैनेजर
• रिटेल बायर
• मर्चेंडाइज़र
• एनालिस्ट
• सप्लाई चेन डिस्ट्रीब्यूटर
• मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
• वेयरहाउस मैनेजर
• ब्रांड मैनेजर
• कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
• क्लाइंट रिलेशन मैनेजर
• इमेज प्रमोटर
• मर्चेंडाइज़र मैनेजर
• डिपार्टमेंट मैनेजर
भारत में रिटेल मैनेजमेंट से जुड़े टॉप प्रोफेशनल्स की जॉब प्रोफाइल
हमारे देश में रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड से संबद्ध स्टोर ऑपरेशन, सप्लाई चेन, फाइनेंस, इंवेंटरी बिलिंग, लॉजिस्टिक आदि प्रमुख डिपार्टमेंट्स हैं. इसमें सेल्स मैनेजर, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर के अलावा कुछ अन्य प्रमुख पद हैं जैसेकि:
रिटेल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव:
रिटेल कारोबार में यह एंट्री लेवल की पोस्ट है. इस पोस्ट पर कार्य करने वाले व्यक्ति को विभिन्न प्रोडक्ट्स, कस्टमर्स और बिजनेस की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए.
स्टोर मैनेजर :
स्टोर मैनेजर, स्टोर के कर्मचारियों का मैनेजर होता है. यह रीजनल मैनेजर और कंपनी के मालिक को रिपोर्ट करता है.
रिटेल मैनेजर:
रिटेल मैनेजर का दायित्व किसी आउटलेट के सभी कार्यो की योजना बनाना एवं कोआर्डिनेशन करना होता है. इसमें रिटेल ऑर्डर तथा स्टॉक की निगरानी तथा सप्लाई का कार्य शमिल होता है. रिटेल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट रिटेल मैनेजर के रूप में करियर शुरू करते हैं.
रिटेल मर्चेंडाइज़र्स:
ये लोग रिटेल शॉप के लिए वस्तुएं चुनते और खरीदते हैं. जिस व्यक्ति को कस्टमर्स की समझ और बाजार के रुख की जानकारी होती है, वे रिटेल मर्केंडाइज़र के रूप में आसानी से अपनी पहचान बना सकते हैं.
विर्चूअल मर्चेंडाइज़र्स:
ये प्रोफेशनल्स किसी भी ब्रांड को डिजाइन करते हैं इसलिए वे किसी भी इंडस्ट्री का आधार होते हैं. इस तरह के व्यक्ति टेक्निकल प्लानर भी बन सकते हैं.
भारत में रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड में उपलब्ध हैं ये संभावनाएं
हमारे देश में रिटेल मैनेजमेंट एक तेज़ी से उभरती हुई इंडस्ट्री है जिसमें निरंतर विकास देखा जा रहा है. विश्व बाज़ार में भारत की रिटेल मार्केट सबसे ज्यादा लाभदायक इंडस्ट्री के तौर पर उभर रही है जिस कारण हमारे देश में इस फील्ड में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग भी निरंतर बढ़ रही है. अब हमारे देश में इंटरनेशनल लेवल की काबिलियत वाले स्मार्ट रिटेल प्रोफेशनल्स की एक नई जनरेशन तैयार करने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं. रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड में बड़ी संख्या में जॉब्स के अवसर हरेक माह दुनिया भर में उपलब्ध रहते हैं. रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड में सफलता के लिए प्रोफेशनल्स के पास यह समझ होनी चाहिए कि कस्टमर क्या चाहता है? कैसा चाहता है? उसका बजट क्या हो सकता है. हमारे देश में आमतौर पर किसी भी बडे रिटेल स्टोर में 250 से लेकर 500 लोगों की आवश्यकता होती है और हर मॉल में दो से तीन बडे रिटेल स्टोर होते ही हैं.
रिटेल मैनेजमेंट: भारत में पेशेवरों को मिलने वाला सैलरी पैकेज
हमारे देश में किसी रिटेल मैनेजर को आमतौर पर एवरेज रु.3.6 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है. बढ़ते कार्य अनुभव के साथ ही इन पेशेवरों का सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता है.
रिटेल मैनेजमेंट: भारत में टॉप रिक्रूटर्स
• रिटेल इंडस्ट्रीज
• रिलायंस ग्रुप
• आईटीसी रिटेल
• आदित्य बिरला ग्रुप
• टाटा ग्रुप
• लाइफस्टाइल इंटरनेशनल
• स्पेंसर
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में MBA करके शुरू करें अपना शानदार करियर
LLB और LLM: भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में उपलब्ध जॉब प्रोस्पेक्टस
भारत में फाइनेंस की फील्ड में आपके लिए उपलब्ध हैं ये नए करियर ऑप्शन्स