युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज हमेशा से रहा है और आज भी इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. हालाँकि, हाल के दिनों में यह कहा गया कि सरकारी नौकरियों की निकलने वाले रिक्तियों की संख्या में काफी कमी आई है और इसे ऐसे पेश किया गया जैसे सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों का निकलना ख़त्म हो चुका है. हालाँकि अगर आप आंकड़ों पर गौर करेंगे तो वास्तविकता कुछ और है और सच्चाई यह है की सरकारी विभागों ने काफी संख्या में नौकरियों का घोषणा इस साल किया है.
जी हाँ... साल 2018 में अगर हम निकलने वाले सरकारी नौकरियों की बात करें तो विभिन्न सरकारी विभागों ने लगभग 6,00,000 से अधिक विभिन्न पदों के लिए सरकारी नौकरियों का घोषणा किया है. यहाँ यह गौर करने लायक है कि इन रिक्तियों में सिर्फ उन्ही अधिसूचनाओं को शामिल किया गया है जिनमें निकलने वाले रिक्तियों की संख्या 1000 से अधिक रही है. ढेरों ऐसे अधिसूचनाएं घोषित होती है जिनमें रिक्तियों की संख्या 1000 से कम होती है और अगर वैसे वेकेंसी को हम शामिल करलें तो निकलने वाले रिक्तियों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इन नौकरियों में सबसे अधिक रिक्तियों का घोषणा भारतीय रेल ने किया जिसने करीब 1,66,000+ सरकारी नौकरी का घोषणा किया.
इसके अतिरिक्त इन वेकेंसियों में आर्मी और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत निकलने वाले रैली सहित अन्य कई भर्ती को शामिल नहीं किया गया है.
यहाँ पर यह साफ़ करना बेहतर होगा कि इन रिक्तियों में सिर्फ उन्ही भर्ती प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है जिनमें पदों की संख्या 1000 या उससे अधिक रही है. जाहिर है कि कई सरकारी संगठनों द्वारा ऐसे ढेरों वेकेंसियों की घोषणा इस साल की गई है जिनमें रिक्तियों की संख्या 1000 या उससे कम रही है और इनपर बहाली हो चुकी है या फिर भर्ती प्रक्रिया जारी है. ऐसे पदों के आंकड़ों पर अगर गौर की जाए तो लगभग 60,000 - 75,000 अतिरिक्त सरकारी नौकरियां इस साल घोषित हुई है जो वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक भी हो सकती है.
रेलवे में निकलीं 1,66,000+ नौकरियां
सबसे पहले बात करते हैं भारतीय रेलवे द्वारा घोषित सरकारी नौकरियों की....जी हाँ...सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिहाज से अगर देखें तो भारतीय रेल ने वर्ष 2018 में ढेरों सरकारी नौकरियों का घोषणा किया है....ग्रुप डी, से लेकर असिस्टेंट लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, एवं टेक्निशियन, पैरा मेडिकल, टीचिंग सहित लगभग 1,66,000+ नौकरियों की घोषणा रेलवे ने वर्ष 2018 में किया है. आपको याद होगा कि रेलवे ने लोको पायलट एवं टेक्निशियन के लिए 26502 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया था जो कि साल का सबसे महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रिया रही.
इसके साथ ही अगर रेलवे के विभिन्न बोर्डों द्वारा अन्य पदों के लिए घोषित की गई रिक्तियों पर गौर किया जाए तो लगभग 62907 रिक्तियों की घोषणा सिर्फ ग्रुप डी पदों की लिए की गई थी. 10वीं पास युवा जिनके पास आईटीआई की योग्यता है, उनके लिए रेलवे ने अन्य पदों के लिए भारी संख्या में रिक्तियों को जारी किया है.
इसके अतिरिक्त देश में भारी संख्या में कार्यरत रेलवे वर्कशॉप, कैरेज स्टेशन, कोच फैक्ट्रियों में अप्रेंटिस की ढेरों रिक्तियों को पूरा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे, साउथ वेस्टर्न रेलवे सहित अन्य रेलवे बोर्ड ने भारी संख्या में अप्रेंटिस की रिक्तियों का घोषणा इस साल किया है.
वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2018-19: अपरेंटिस के 5718 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 9 जनवरी तक आवेदन करें
रेलवे में 4103 पदों के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, 10वीं/ITI भर्ती
पूर्व मध्य रेलवे में निकली 2234 अप्रेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 10 जनवरी
उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2018: 2090 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पद
पूर्वी रेलवे - अप्रेंटिस के 2907 पद
उत्तर रेलवे में ट्रैकमैन के 2600 पदों के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक
अन्य विभिन्न पदों से सम्बंधित रिक्तियों के लिए एक ओर जहाँ रेलवे ने लेटेस्ट अधिसूचना जारी कर युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान किये वही गेटमैन जैसे पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती करने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई. जाहिर है कि रेलवे के इस कदम से भूतपूर्व सैनिकों को भी रोजगार के नए अवसर मिलना शुरू हुआ.
पूर्व मध्य रेलवे में हो रही है गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, आवेदन 15 सितंबर तक
उत्तर रेलवे में ट्रैकमैन के 2600 पदों के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक
इसके साथ ही रेलवे ने भर्ती प्रक्रियाओं को आसान करने का निर्णय करते हुए करीब दो सालों तक चलने वाले भर्ती प्रक्रिया को महज छह महीने में पूरी करने की योजना पर भी कार्य आरंभ कर चुकी है. जाहिर है की इस कदम से अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगी और उन्हें आवेदन करने से लेकर नियुक्ति तक के लिए अधिक इन्तजार नहीं करनी होगी.
यहाँ यह ध्यान देने की जरुरत है कि इन पदों में सिर्फ उन्ही रिक्तियों का शामिल किया गया है जिनकी संख्या 1000 से अधिक रही है. अर्थात 1000 से कम पदों के लिए घोषित रिक्तियों को यदि इसमें शामिल करें तो यह आंकड़ा और भी ऊपर जायेगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड - 64371 ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) पद
रेलवे भर्ती बोर्ड - 62907 ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 8619 कॉन्सटेबल भर्ती: ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक
पूर्व मध्य रेलवे में हो रही है गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, आवेदन 15 सितंबर तक
ईस्ट सेंट्रल रेलवे - 1898 अपरेंटिस पद
दक्षिण रेलवे में 2500+ जॉब्स: वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, प्लम्बर जैसे ढेरों पद
रेलवे में 2573 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
राज्यों में उत्तर प्रदेश रहा सबसे आगे - 1,47,000 सरकारी नौकरियां
साल 2018 में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी मुहैया कराने में एक ओर जहाँ रेलवे ने सबसे अधिक नौकरियों का घोषणा किया, वही राज्य सरकारें भी इसमें पीछे नहीं रही. राज्यों द्वारा अगर सरकारी नौकरियों के घोषित आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तर प्रदेश इसमें सबसे अग्रणी राज्य रहा जिसने लगभग 1,47,000 सरकारी नौकरियों का घोषणा इस साल किया. अपने विशाल क्षेत्रफल और सम्पदा के अनुरुप उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने शिक्षा विभाग सहित, पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा ढेरों रिक्तियों का घोषणा इस साल किया गया.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित लगभग 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती सहित टीचर की नियुक्ति के लिए अनेकों अधिसूचना शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी किया गया. इसके अतिरिक्त टीचर की भर्ती के साथ ही नॉन-टीचिंग पदों के लिए भी भारी संख्या में रिक्तियों का घोषणा प्रदेश सरकार ने किया है.
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल (हॉर्स राइडिंग पुलिस) पदों के लिए भी नोफिकेशन को जारी किया था.
यूपी पुलिस भर्ती 2018: 55334 जेल वार्डर, फायरमैन, और कॉन्सटेबल रिक्तियां
इसके अतिरिक्त स्वास्थय विभाग के अंतर्गत भी ढेरों वेकेंसी की घोषणा सम्बंधित विभाग ने इस साल किया है जिसके अंतर्गत पैरामेडिकल पदों जैसे स्टाफ नर्स, ANM, GNM, लैब टेक्निशिन, ओटी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य ढेरों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में 2390 पदों पर बम्पर बहाली; 18 जुलाई तक करें आवेदन
नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश भर्ती 2018: 10158 पैरामेडिकल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में 2390 पदों पर बम्पर बहाली; 18 जुलाई तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन विभाग ने भी युवाओं के लिए ढेरों रिक्तियों का घोषणा साल 2018 में किया है जिसके अंतर्गत कंडक्टर / परिचालक सहित अन्य पद शामिल है.
उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टर के 3035 पदों पर के लिए ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित रिक्तियों पर अगर नजर डालें तो इस साल आयोग ने इंजीनियर, फोरमैन,चिकित्सा अधिकारी, मिशन मैनेजर सहित लगभग 7000 ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती: 2400+ विभिन्न पद
UPSSSC 1477 जूनियर इंजीनियर भर्ती: ऑनलाइन आवेदन
ग्रामीण विकास विभाग में मिशन मैनेजर के 1704 पदों के लिए आवेदन
2018 की अन्य सरकारी नौकरियां जिनमें अधिक रिक्तियां रहीं
सरकारी नौकरियों की घोषणा में उत्तर प्रदेश के बाद अन्य राज्यों ने भी काफी संख्या में रिक्तियों का घोषणा साल 2018 में किया जिसमें राजस्थान,हरियाणा, मध्य प्रदेश,जम्मू और कश्मीर,बिहार तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की भर्ती संगठनों ने भारी संख्या में रिक्तियों का घोषणा किया.
अगर बात शिक्षा विभाग की करें तो डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया के लिए विभिन्न विषयों में टीचर सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा सहित अनेक पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर - 28000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा 1000 मेडिकल ऑफिसर पदों की भर्ती
परिवहन विभाग, हरियाणा भर्ती 2018: 905 कंडक्टर पद, 10वीं पास चाहिए योग्यता
मध्य प्रदेश MKVVC में 973 इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों की निकली वेकेंसी
असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 2857 वेकेंसी, करें 31 अक्टूबर तक आवेदन
उत्तराखंड में प्रवक्ता की 917 वेकेंसी के लिए अब 10 अक्टूबर तक होगा आवेदन
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2046 पदों के लिए आवेदन
64वीं BPSC भर्ती 2018: 1465 प्रशासनिक पद
झारखण्ड लोक सेवा आयोग 1118 फैकल्टी भर्ती
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया 908 जूनियर एग्जीक्यूटिव और मैनेजर भर्ती 2018
RSMSSB में 1085 स्टेनोग्राफर जॉब्स
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड - 1736 पदों पर भर्ती
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-II का अधिसूचना जारी, 1199 पदों के लिए करें आवेदन
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1832 पदों के लिए आवेदन
MCD स्कूलों में 4366 प्राइमरी टीचर के पदों के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज
राजस्थान पटवारी भर्ती 2018: 2739 वेकेंसी, जानें किस जिले में किनती हो सकती है वेकेंसी
1572 MTS, एग्जीक्यूटिव एवं जूनियर एग्जीक्यूटिव की निकली वेकेंसी, DFCCIL भर्ती
टीचर (पीजीटी) के 1972 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, चयन लिखित परीक्षा से
ओडिशा पुलिस में सिविल कांस्टेबल के 1722 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन 26 जुलाई तक
1500 लाइनमैन पदों के लिए 26 जुलाई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट 2018; स्टाफ नर्स के 4976 पदों के लिए करें 30 जुलाई तक आवेदन
बिजली विभाग में टेक्निकल हेल्पर की 2433 सरकारी नौकरियां, 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
फीमेल हेल्थ वर्कर के 5602 पदों के लिए करें आवेदन, सैलरी रु. 18500 प्रति माह
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में 1437 वेकेंसी, 18 जुलाई तक होंगे आवेदन
डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 2411 वेकेंसी, 16 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि
अलर्ट: राजस्थान में लैब असिस्टेंट की 1200 वेकेंसी, आज आवेदन का अंतिम दिन
MP व्यापम में 2714 असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट व अन्य के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
चाहते हैं टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो की सरकारी नौकरी तो न करें मिस इन 1521 वेकेंसी को
अलर्ट: 1452 फायरमैन ऑपरेटर पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
राजस्थान बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर सहित 1151 वेकेंसी निकली, जल्द करें आवेदन
महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन - 1500 सिक्योरिटी गार्ड पदों पर भर्ती
एमपी जूनियर कॉन्ट्रैक्ट सेल्समैन भर्ती 2018: 10TH, 12TH पास के लिए 3629 पद, करें ऑनलाइन आवेदन
पंचायत विभाग में 9355 वेकेंसी: जूनियर पंचायत सेक्रेटरी पदों के लिए करें 15 सितंबर तक आवेदन
स्टाफ नर्स के 7615 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, डाउनलोड करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
JVVNL हेल्पर-II भर्ती 2018: 2412 पदों के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) - 900+ क्लर्क टाइपिस्ट एवं अन्य पद
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग - 957 सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पद
SSC सिलेक्शन पोस्ट VI - 10वीं पास के लिए निकली 18200 सरकारी नौकरियां
TRB त्रिपुरा शिक्षक भर्ती 2018: टीजीटी और पीजीटी के 3611 पदों के लिए पंजीकरण, 12 दिसंबर से आरम्भ
डिफेन्स मंत्रालय के अंतर्गत निकलने वाले वेकेंसी और पुलिस पारा मिलिट्री के अंतर्गत निकलने वाली रिक्तियों की संख्या भी इस साल काफी महत्वपूर्ण रही और विभिन्न पदों के लिए ढेरों वेकेंसी घोषित हुई.
भारतीय नौसेना भर्ती 2018: 3400 सेलर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन @ joinindiannavy.gov.in
एयर फोर्स जॉब्स - दिसंबर 2018: रैली, क्लर्क एवं अन्य वेकेंसी अपडेट
6189 पुलिस कांस्टेबल एवं सोल्जर की वेकेंसी, 12वीं पास चाहिए योग्यता
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 4500 पदों के लिए 31 मई से होगे ऑनलाइन आवेदन
मणिपुर पुलिस - 1350 राइफलमैन पद - अंतिम तिथि 3 जनवरी 2019
एससीटी पुलिस कांस्टेबल, वार्डर और फायरमैन के 2723 पदों के लिए आवेदन 7 दिसंबर तक
आर्मी टेक्निकल इंट्री: 10+2 (TES 2019) एवं ग्रेजुएट (TGC 2019) के लिए मौका, ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर तक
एयर फोर्स जॉब्स - दिसंबर 2018: रैली, क्लर्क एवं अन्य वेकेंसी अपडेट
हरियाणा पुलिस में 7710 एसआई, कांस्टेबल भर्ती
सरकारी नौकरी के लिहाज से बैंकों द्वारा निकलने वाले रिक्तियों की भूमिका काफी होती है क्योंकि देश में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों और अन्य बैंकों द्वारा काफी संख्या में विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना घोषित की जाती है. देश की अग्रणी बैंकों ने इस साल क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई.
IBPS पीओ 2018; 4252 पदों के लिए आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की 913 वेकेंसी के लिए जानें कब से होगा आवेदन
जम्मू-कश्मीर बैंक रिक्रूटमेंट 2018; 1450 बैंकिंग एसोसिएट और पीओ पद
इसके अतिरिक्त पीएसयू सहित अन्य विभागों द्वारा घोषित सरकारी नौकरी भी काफी खास हैं क्योंकि देश में स्थित पीएसयू सहित अन्य संगठन काफी रिक्तियों का घोषणा इस साल किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation