National Book Trust कुछ बहुत ही बेहतरीन किताबें मुफ्त में Download (PDF) के लिए उपलब्ध करा रहा है। आप इसकी Official Website (nbtindia.gov.in) पर जाकर Download कर सकते हैं। COVID - 19 को रोकने के लिए पूरे भारत में Lockdown हो चुका है ओर ऐसे समय में सरकार इस बात का भी ध्यान रख रही है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई ठप्प न हो । UGC ने भी एक नोटिफ़िकेशन जारी कर के 10 महत्वपूर्ण Websites की जानकारी भी दी है जहाँ से स्टूडेंट्स मुफ्त मे पढ़ाई के लिए ऑनलाइन Resources हासिल कर सकते हैं । UGC के द्वारा जारी की गयी जानकारी आप नीचे दिये गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं ।
UGC ने शेयर करे 10 महत्वपूर्ण Websites के Links: इनके द्वारा आप घर बैठ कर ऑनलाइन पढ़ाई करें
UPSC (CSE) Prelims 2020: तैयारी के लिए Subject-wise महत्वपूर्ण Resources
Coronavirus (COVID 19) की वजह से कौन-कौन से एग्ज़ाम्स हुए Postpone?
National Book Trust ने भी अब बहुत सारी बेहतरीन किताबें Download के लिए उपलब्ध कराई हैं । ये किताबें आपको विभिन्न भाषाओं मे ओर विभिन्न categories में मिल जाएंगी।
National Book Trust के द्वारा मुफ्त किताबें Download करने के लिए Direct Link!
यहाँ आपको कई भाषाओं मे पुस्तकें Download के लिए मिलेंगी । इसके अलावा School Students https://diksha.gov.in/ पर जाकर भी अपनी क्लास Select करके Video Lectures देख सकते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation