आज हर माता पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा ज़िन्दगी में कुछ अच्छा कर सके और इसी के चलते माँ बाप अपने बच्चों को अपनी हैसियत के मुताबिक अच्छे स्कूल में एडमिशन कराते हैं. दर असल स्कूल कि ज़िन्दगी काफी हद तक बच्चों की आने वाली ज़िन्दगी को प्रभावित करती है.
स्कूल के दिनों में छात्रों को अच्छे तरीके से परफॉर्म करने के लिए अलग अलग तरीके बताए जाते हैं और कुछ लोग तो तरह तरह कि किताबें भी अपने बच्चों को देते हैं जिससे वो उन तमाम तरकीबों को जान सकें और अपने पढ़ाई में अच्छा कर सकें.
हम जानते हैं कि आज की नई जनरेशन को हर चीज़ का result तुरंत चाहिए इसका कारण यह है कि इनके पास सब्र नही है. कभी कभी स्टूडेंट्स को यह जानना बहुत महत्तवपूर्ण होजाता है कि मुझे एग्जाम के लिए क्या नही पढ़ना ज़रूरी है
इस बात को सामने रखते हुए आज इस लेख में हमने केवल ख़ास बातों को बुलेट पोंट्स के रूप में शेयर किया है ताकी छात्र इन पॉइंट्स को आसानी से समझ सकें और इससे भी अधिक यह कि इनको अपनी दिनचर्या में ला सकें.
तो आइये देखते हैं कि वो खास बातें क्या हैं:
- सबसे पहले बेसिक बुक्स पर अच्छा कमांड प्राप्त करें
- अपना साप्ताहिक अनुसूची बनाएं
- पढ़ाई करते समय, जो भी आपके डिस्ट्रक्शन का पात्र है उससे दूर रहें
- बड़े कार्यों को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करें
- 8 घंटे की नींद ज़रूर लें
- महत्वपूर्ण तिथियों, समय सीमा आदि का ट्रैक रखें
- कक्षा के दौरान अपने नोट्स ज़रूर बनाएं
- प्रश्न पूछने से कभी ना घबराएँ और अपनी समस्सया से सम्बंधित अधिक से अधिक सवाल पूछें
- खुद को अपने उपलब्धियों पर प्रोत्साहित ज़रूर करें
- अपने आपको चुनौती दें
- समय-समय पर स्वयं का परीक्षण करें
- एग्जाम के समय हमेशा प्रैक्टिस ज़रूर करें
- किसी भी क्लास टेस्ट या एग्जाम के लिए हमेशा पहले से खुद को तैयार रखें
- परीक्षा या किसी भी एग्जाम में हुए अपने गलतियों का अच्छी तरह विश्लेषण करें.
- अपने आपको तनाव से दूर रखें.
निष्कर्ष: आशा है कि हमारे बताए सुझाव आपके लिए काफी हद तक लाभप्रद साबित होंगे. बस ज़रूरत है तो इतनी की आप इन सभी बातों को सही तरीके से समझ कर अपने कमियों का हल निकालते हुए आगे बढ़ें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation