SSC ने हाल ही में मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। गैर तकनीकी अनुभाग (नॉन टेक्निकल सेक्शन) में 8300 एमटीएस पदों पर रिक्तियां हैं। इस संबंध में महत्वपूर्ण तिथियों का वर्णन इस प्रकार हैं: -
महत्वपूर्ण तारीखें:
- आवेदन की शुरूआती तारीख: 31 दिसंबर 2016
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2017
- परीक्षा की तिथि : 16 अप्रैल 2017, 30 अप्रैल 2017, 07 मई 2017।
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।
एसआई परीक्षा 2016 में अच्छा प्रदर्शन हेतु अंतिम पड़ाव के दौरान जरूरी टिप्स
8300 पदों पर एमटीएस SSC भर्ती 2016 -मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) पद
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एमटीएस अधिकारियों के कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देंगे। आईए एक नजर इनके कार्यों पर डालते हैं-
पदनाम: - चपरासी, दफ्तरी, जमादार, फरास, चौकीदार, सफाईवाला, माली, जूनियर गेस्टटेनर और ऑपरेटर आदि
कार्य की प्रकृति : -
- कार्यालय की साफ-सफाई और अनुभागीय इकाई की देखभाल करना।
- कमरों को खोलना और बंद करना।
- बिल्डिंग और आस-पास के एरिया की सफाई।
- यदि आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस है तो ऐसी स्थिति में वाहन की ड्राइविंग।
- चिट्ठी-पत्र पहुंचाना l
- फोटोकॉपी करना तथा फैक्स आदि करना।
- रिकॉर्ड सेक्शन के अभिलेखों का रखरखाव।
- संबंधित विभागों के पेपरों का रखरखाव और आदान - प्रदान करना।
- चौकीदारी या वार्ड ड्यूटी।
- पार्क, लॉन, कमरों, पौधों आदि का रखरखाव।
- यदि आपके पास आईटीओ डिप्लोमा या उससे संबंधित योग्यता है तो उससे संबंधित कार्य करना।
- दैनिक कार्यालय का कार्य जिसमें डायरी, प्रेषण और कंप्यूटर प्रतिस्थापन में मदद करने जैसे कार्य शामिल हैं।
- संबंधित अधिकारी द्वारा दिए गए सभी कार्यों का निष्पादन बेहतर तरीके से करना है।
- सेक्शन के तहत आने वाले अन्य गैर लिपिक कार्यों में हांथ बटाना।
- कमरों और फर्नीचर की सफाई आदि।
जानिए SSC सीएचएसएल 2016-17 में सफलता हासिल करने की सही तकनीक
महत्वपूर्ण: - उपर दी गयी जिम्मेदारियां मात्र उदाहरण स्वरूप हैं ये संपूर्ण नहीं है। मंत्रालय / विभाग अपने विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार एमटीएस के कार्यों में बढोत्तरी या उन्हें कम कर सकते हैं। यह सब कार्य की परिस्थिति पर निर्भर करता है। ।
jagranjosh.com के इस आर्टिकल माध्यम से हमें उम्मीद है कि दी गयी उपरोक्त जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण और पर्याप्त साबित होगी।
SSC अफसरों के लिए सेवा के मध्य अध्ययन हेतु अवकाश का प्रावधान
ऑल द बेस्ट!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation