रसायन विज्ञान(chemistry) एक बहुत ही एहम विषय है UP Board कक्षा 12वी के स्टूडेंट्स के लिए और अधिकतर स्टूडेंट जो की कक्षा 12वी की परीक्षा देने वाले हैं, वह इस आखरी समय में काफी हद तक कंफ्यूज हो जाते हैं. इसी उद्देश्य के साथ आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जोकि आपके 2018 में होने वाले रसायन विज्ञान के परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
1. एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें :
यूपी बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को पूरे एग्जाम सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और इसी के साथ एग्जाम पैर्टन के हिसाब से महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अच्छी तरह से संक्षेप में पढ़ लें.
2. नोट्स ज़रूर बनाएं :
यह जांचा और परखा हुआ नियम है. नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे. जब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उसके नोट्स बनाते चलें. क्युकि पुराना पढ़ा दोहराने के लिए और जो भी आप पढ़ रहे है उसे पढ़ने में आपके खुद के बनाये नोट्स काफी सहायक होते हैं. इसलिए नोट्स बनाने में लापरवाही न बरतें. प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के हिसाब से तैयारी के साथ अपने नोटेड को दोहराते रहें.
3. मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के पेपर्स :
यूपी बोर्ड के एग्जाम्स में आपकी किताबें और संदर्भ पुस्तकें आपके प्राथमिक हथियार होते हैं. लेकिन अगर आपको एग्जाम में आने वाले प्रश्नों के लेवल के बारे में जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपको प्रश्नों के फॉर्मेट, टाइप और स्टाइल की जानकारी आपको मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपर्स को सॉल्व करके ही मिलेगी. प्रश्नों के साथ ही इस मॉक टेस्ट में यूपी बोर्ड के प्रश्न पत्रों में सही उत्तर और उनकी डिटेल में व्याख्या भी दी जाती है ताकि छात्रों को किसी प्रश्न को समझने में किसी तरह की परेशानी ना हो. मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के सेट आसानी से ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं. आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
UP Board परीक्षा में टॉप करना चाहते है तो मानें टॉपर स्टूडेंटस की सलाह
4. बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए अपनाये सही रणनीति :
सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों को सही तरीके से पढ़े उनके विकल्प को देखे, प्रश्नों को पहले रफ़ में हल करें यदि आपको किसी विकल्प को देख कर ही लगता है कि वह सही उत्तर नहीं तो आप उसे कंसीडर न कर बाकि के विकल्पों को ध्यान में रखते हुवे अपने प्रश्नों को हल करें. बिना सोचे समझे कोई रेंडमगेस न करे, प्रश्नों को हल कर के ही सही उत्तर सुनिश्चित करें.
5. दीर्घउत्तरीय प्रश्नों के सही की-वर्ड को करे तलाश :
दीर्घउत्तरीय प्रश्नों को सही तरीके से पढ़ें और उसके सही की वर्ड्स को पहचाने जैसे– वर्णन, समझाना, तुलना आदि. ताकि आप जब उत्तर लिखें तो आप इन की-वर्ड्स को सही तरीके से इस्तेमाल कर पुरे उत्तर का वर्णन करें तथा मुख्य बिंदु को खास तौर में हाईलाईट करें. इसके साथ-साथ यह ध्यान दें की वह आपके प्रश्न अनुरूप हो.
निष्कर्ष - ये तमाम ऐसे सुझाव हैं जो छात्र को परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात दिला सकते हैं और अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं. यह मान कर चलें कि यदि आप एग्जाम के समय दिए गए टिप्स के अनुसार पढ़ाई करते हैं तो आप बिना तनाव के अपने एग्जाम की तैयारी काफी अच्छी तरह कर सकते हैं .
यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारी के अनोखे तरीके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation