इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवल्पमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने असिस्टेंट मैनेजर (टेक्नीकल सर्विसेज़) सहित अन्य 45 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 08 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या - आईआरईडीए/एचआर/रेक्ट. 2016/001
योग्यता मानदंड:
टेक्नीकल सर्विस केडर
असिस्टेंट जनरल मैनेजर/सीनियर मैनेजर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ई./बी.टेक/बी.एससी
असिस्टेंट मैनेजर (टेक्नीकल सर्विसेज़)/ई-2 : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ई./बी.टेक/बी.एससी के साथ पूर्ण कालिक एमबीए (पावर/फाइनेंस/मार्केटिंग)
इंफार्मेशन टेक्नोलाजी सर्विसेज़
सीनियर मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ बी.ई./कम्प्यूटर में बी.टेक/स्नातकोत्तर आई.टी. उपाधि जैसे एमसीए/एम.टेक/एमसीएस/आई.टी. या कम्प्यूटर्स में एमएससी या समकक्ष.
फाईनेंस और अकाउण्टस केडर
असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.काम/एम.काम के साथ चार्टड अकाउण्ट/ कास्ट अकाउण्टेंट (आईसीडब्ल्यूए) या फाइनेंस में पूर्ण कालिक एमबीए या फाईनेंस में विशिष्टता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री/ बिजनिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा (2 वर्ष का नियमित पाठ्यक्रम).
लॉ:
अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 09 अप्रैल 2016
ऑनलाइन आवेदन की समापन तिथि - 08 मई 2016
आईआरईडीए में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट की प्राप्ति की अंतिम तिथि - 23 मई 2016
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आईआरईडीए की वेबसाइट www.ireda.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं - द जनरल मैनेजर (एचआर), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट ऐजेंसी लिमिटेड (ए गवर्नमेंट आफ इंडिया एण्टरप्राइज़), 3 फ्लोर, अगस्त क्रांति भवन, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली - 110066. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 08 मई 2016 (आनलाईन आवेदन) और 23 मई 2016 (हार्ड कापी) है.
आवेदन शुल्क:
सामान्य और ओबीसी - रूपए 300/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - छूट प्राप्त है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation