केन्द्रीय भण्डारण निगम लिमिटेड ने महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और प्रबंधकों के 29 प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 14 फ़रवरी 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फ़रवरी 2015
पदों का विवरण
महाप्रबंधकों: 3 पद
उप महाप्रबंधकों: 2 पद
सहायक महाप्रबंधकों: 9 पद
प्रबंधकों: 15 पद
वेतनमान
महाप्रबंधक: 43200- 66000 रु. प्रतिमाह
उप महाप्रबंधक: 32900- 58000 रु. प्रतिमाह
सहायक महाप्रबंधक: 24900- 50,500 रु. प्रतिमाह
प्रबंधक: 20600- 46,500 रु. प्रतिमाह
पात्रता मानदंड
महाप्रबंधक: प्रासंगिक विभाग में स्नातकोत्तर डिग्री और कम से कम चार वर्ष का कार्य अनुभव इस विषय में होना चाहिए.
उप महाप्रबंधक: प्रासंगिक विभाग में स्नातकोत्तर डिग्री और कम से कम चार वर्ष का कार्य अनुभव इस विषय में होना चाहिए.
सहायक महाप्रबंधक: आवश्यक कार्य अनुभव के साथ इस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए.
प्रबंधक: आवश्यक कार्य अनुभव के साथ इस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा
महाप्रबंधकों: 45 वर्ष
उप महाप्रबंधकों: 45 वर्ष
सहायक महाप्रबंधकों: 40 वर्ष
प्रबंधकों: 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार निम्न पते पर अपना आवेदन- पत्र निम्न पते पर भेज सकते हैं-
महाप्रबंधक (कार्मिक), केन्द्रीय भण्डारण निगम, भण्डारण भवन, 1/04, सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज खास, नई दिल्ली-110016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation