जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत नदी विकास और गंगा संरक्षण ने सीनियर जॉइंट कमिश्नर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 08 जून 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जल संसाधन मंत्रालय भर्ती 2016 अंतर्गत सीनियर जॉइंट कमिश्नर के लिए 01 पद है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है.
पात्रता मानदंड : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवार को कृषि अभियांत्रिकी / मृदा एवं जल संरक्षण इंजीनियरिंग में डिग्री या कृषि विज्ञान या मृदा विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ ही सिंचित कृषि या संबंधित क्षेत्र के प्रबंधन में 12 साल का अनुभव होना चाहिए.
इसके साथ ही उम्मीदवार को केन्द्रीय / राज्य सरकार/ या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / कृषि विश्वविद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों या स्वायत्त संगठनों में एक अधिकारी के रूप में आवश्यक ग्रेड में 05 वर्ष की सेवा प्रदान किया होना चाहिए.
जल संसाधन मंत्रालय भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
रिक्ति विवरण:
सीनियर जॉइंट कमिश्नर -01 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र 08 जून 2016 तक भेज सकते हैं- अवर सचिव (प्रशासन), जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण, श्रम शक्ति भवन, रफी मार्ग, नई दिल्ली -110001.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 08 जून 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation